Main Jagi Hoon Bachpan Mera So Gaya Hai
मैं जागी हूँ बचपन मेरा सो गया हैं
मैं जागी हूँ बचपन मेरा सो गया हैं
इन ही वादियों में इन ही वादियों में
इन ही वादियों में कहीं खो गया हैं
मैं जागी हूँ बचपन मेरा सो गया हैं
मैं जागी हूँ बचपन मेरा सो गया हैं
अब के जो रूत हैं पहले तो ना थी
ये मस्ती लचक इससे पहले कहाँ थी
अब के जो रूत हैं पहले तो ना थी
ये मस्ती लचक इससे पहले कहाँ थी
अब के बरस सब नया हो रहा हैं
मैं जागी हूँ बचपन मेरा सो गया हैं
मैं जागी हूँ बचपन मेरा सो गया हैं
चटक कर कहाँ हैं मुझे हर कली ने
कोई आ चला हैं दिल की गली में
चटक कर कहाँ हैं मुझे हर कली ने
कोई आ चला हैं दिल की गली में
ये तुम ही बताओ ये क्या हो चला हैं
मैं जागी हूँ बचपन मेरा सो गया हैं
मैं जागी हूँ बचपन मेरा सो गया हैं
पानी में घर हैं और हूँ मैं प्यासी
मैं अपना ही पत्ता नहीं ढूंढ पाती
पानी में घर हैं और हूँ मैं प्यासी
मैं अपना ही पत्ता नहीं ढूंढ पाती
हर बार सावन मुझे रो गया हैं
मैं जागी हूँ बचपन मेरा सो गया हैं
मैं जागी हूँ बचपन मेरा सो गया हैं
इन ही वादियों में इन ही वादियों में
इन ही वादियों में कहीं खो गया हैं
मैं जागी हूँ बचपन मेरा सो गया हैं
मैं जागी हूँ बचपन मेरा सो गया हैं