Mat Kar Itna Guroor [Jhankar Beats]

SAMEER, NADEEM SHRAVAN

मत कर इतना ग़ुरूर सूरत पे ए हसीना
मत कर इतना ग़ुरूर सूरत पे ए हसीना
तेरी सूरत पे नहीं हम तो तेरी सादगी पे मरते है
तेरी सूरत पे नहीं हम तो तेरी सादगी पे मरते है
दिलबर नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
दिलबर नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते है
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते है

क्यूँ हमारा पीछा करता है
बिन तेरे दिल आहें भरता है
क्यूँ फ़िदा है खिलते रंगों पे
नाज़ ना कर गोरे अंगों पे
होगी ना तेरी मेरी दोस्ती
अच्छी नही इस क़दर बेरुखी
होगी ना तेरी मेरी दोस्ती
अच्छी नही इस क़दर बेरुखी
दिलबर नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
दिलबर नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते है
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते है

दिन है तेरा तेरी रातें है
ये दीवानेपन की बातें है
तू हमारे ख्वाबों में आए
तू कही पागल ना हो जाए
उल्फ़त हमारी तेरे नाम है
हमको मोहब्बत से क्या काम है
उल्फ़त हमारी तेरे नाम है
हमको मोहब्बत से क्या काम है
हो हो हो हो हो
मत कर इतना ग़ुरूर सूरत पे ए हसीना
मत कर इतना ग़ुरूर सूरत पे ए हसीना
तेरी सूरत पे नहीं हम तो तेरी सादगी पे मरते है
तेरी सूरत पे नहीं हम तो तेरी सादगी पे मरते है

हुस्न तो दो दिन में ढल जाए
क्यूँ हमें बातों में उलझाए
इश्क़ है सदियों का अफ़साना
तू हमें लगता है परवाना
जादू सनम तुझ पे चल जाएगा
अगर पास आया तो जल जाएगा
अगर पास आया तो जल जाएगा
बोलो कुछ तो बोलो हो ओ ओ ओ ओ
दिलबर नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
दिलबर नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते है
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते है

Trivia about the song Mat Kar Itna Guroor [Jhankar Beats] by Alka Yagnik

Who composed the song “Mat Kar Itna Guroor [Jhankar Beats]” by Alka Yagnik?
The song “Mat Kar Itna Guroor [Jhankar Beats]” by Alka Yagnik was composed by SAMEER, NADEEM SHRAVAN.

Most popular songs of Alka Yagnik

Other artists of Indie rock