Neend Udaaye

Dev Kohli

ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम
ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम

नींद उड़ाए मेरी चैन चुराए मेरा कितना मुझे सताए
नज़र मिलाके एक लड़का मेरे दिल मे उतरा जाए
नींद उड़ाए मेरी चैन चुराए मेरा कितना मुझे सताए
नज़र मिलाके एक लड़का मेरे दिल मे उतरा जाए
दिल कुछ कुछ बोले

क्या बोले

ये तो ना जानू मैं
लेकिन ये सच है के मुझको ख्वाबो मे भी सताए हाय
नींद उड़ाए मेरी चैन चुराए मेरा कितना मुझे सताए
नज़र मिलाके एक लड़का मेरे दिल मे उतरा जाए

हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो

आ आ आ आ आ

ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम
ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम

धीरे धीरे हौले हौले डोलता है दिल
हा धीरे धीरे हौले हौले डोलता है दिल
मैं तो चुप हू लेकिन कुछ कुछ बोलता है दिल
ऐसा लगता है मुझको मेरे प्यार की वो ही मंज़िल है
मन कहता है मेरा उसपे आ गया मेरा दिल है

दिल मे है हलचल
हां हां हां
नही लगे अकेले
हां
तड़पाए हर पल
हां हां हां
यादो के मेले
हा

जी करता है बनू मै रानी वो राजा बन जाए हाय
नींद उड़ाए मेरी चैन चुराए मेरा कितना मुझे सताए
नज़र मिलाके एक लड़का मेरे दिल मे उतरा जाए

ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ

ला ला ला ला ला ला

यू दीवानी हो जाऊंगी सोचा ना था कभी
हाय यू दीवानी हो जाऊंगी सोचा ना था कभी
सपनो मे तेरे खो जाऊंगी सोचा ना था कभी
चेहरे से पढ़ लो तुम मेरे दिल की बात दिलबर बनके
छाने लगा है रंग प्यार का आँखो मे हल्के हल्के

इकरार हो गया
हा हा हा
तुझे प्यार हो गया
हा
दिल बस मे नही क्या
हा हा हा
लाचार हो गया
हा

इक ही झलक दिखा के आँखो से ओझल हो जाए
हाय नींद उड़ाए चैन चुराए मेरा कितना मुझे सताए
नज़र मिलके एक लड़का मेरे दिल मे उतरा जाए

Trivia about the song Neend Udaaye by Alka Yagnik

Who composed the song “Neend Udaaye” by Alka Yagnik?
The song “Neend Udaaye” by Alka Yagnik was composed by Dev Kohli.

Most popular songs of Alka Yagnik

Other artists of Indie rock