मुझे साजन के घर

ANU MALIK, SAMEER

जे मैं होणा सी पराई
दस तू ऐ नी पीत क्यूँ पाई माए

मेहँदी लगा के आई हाये
बिंदिया सजा के आई ओ होय होय
मेहँदी लगा के आई
बिंदिया सजा के आई
चूड़ी खनका के आई
पायल छनका के आई
हो अब गीत मिलन के गाना है गाना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
गुडिया पटोले ऐथे
मेरिया निशानियाँ
यादां रह जाणियाँ

बचपन बीता जवानी आई हाये
बचपन बीता जवानी आई
साजन का संदेसा लायी
सैयां जी की सेज को जा के
फूलों से महकाना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
हा मुझे साजन के घर जाना है
जम्दिया माँ पे आं तो
परायियाँ हो जान्दिया
पिया मर जाणियाँ

पल में नाता तोड़ चली मैं हाये
पल में नाता तोड़ चली मैं
बाबुल का घर छोड़ चली मैं
अब तो पिया के देस में सारा
जीवन मुझे बिताना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
हा मुझे साजन के घर जाना है

ओ ओ ओ ओ आ आ आ
बेटी की तक़दीर का लेखा हाये
बेटी की तक़दीर का लेखा
पढ़ के ममता रोई
किसी ने इसको जनम दिया
और ले जाए इसे कोई

हो सजधज के आये बाराती
लाये घोड़े हाथी
ओ तेरी शादी के मौके पे
मिल के सेहरा गायेंगे
सदा सुहागन रहे तू बन्नो
तुझे दुआएँ दे जायेंगे
आज की रैना हम लोगों को
झूम झूम के गाना है ओय होय
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है

मुझे साजन के घर जाना है
हा मुझे साजन के घर जाना है

मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है

Trivia about the song मुझे साजन के घर by Alka Yagnik

Who composed the song “मुझे साजन के घर” by Alka Yagnik?
The song “मुझे साजन के घर” by Alka Yagnik was composed by ANU MALIK, SAMEER.

Most popular songs of Alka Yagnik

Other artists of Indie rock