Shairana Si Hai Zindagi

Kaifi Azmi

शायराना सी है जिन्दगी की फजा
आप भी जिन्दगी का मजा लीजिये
शायराना सी है जिन्दगी की फजा
आप भी जिन्दगी का मजा लीजिये
शायराना सी है जिन्दगी की फजा
आप भी जिन्दगी का मजा लीजिये
मैं गजल बन गयी आपके सामने
मैं गजल बन गयी आपके सामने
शौक से अब मुझे गुनगुना लीजिये
शायराना सी है जिन्दगी की फजा
आप भी जिन्दगी का मजा लीजिये
शायराना सी है

आप सुन तो रहे है मेरे दिल की लय
इसमें बेनाम सी एक उदासी भी हैं
इसमें बेनाम सी एक उदासी भी हैं
इस उदासी में नगमा कोई छेड़ कर
इस उदासी में नगमा कोई छेड़ कर
एक बेचैन दिल की दुआ लीजिये
शायराना सी है जिन्दगी की फजा
आप भी जिन्दगी का मजा लीजिये
शायराना सी है

आपके प्यार का जो भी मेवार हैं
इससे कब जानेजां मुझको इंकार हैं
आपके प्यार का जो भी मेवार हैं
इससे कब जानेजां मुझको इंकार हैं
इससे कब जानेजां मुझको इंकार हैं
जिस तरह आप चाहे नजर आऊं मैं
जिस तरह आप चाहे नजर आऊं मैं
मुझको हर रंग में आजमा लीजिए
शायराना सी है जिन्दगी की फजा
आप भी जिन्दगी का मजा लीजिये
शायराना सी है जिन्दगी की फजा
आप भी जिन्दगी का मजा लीजिये
मैं गजल बन गयी आपके सामने
मैं गजल बन गयी आपके सामने
शौक से अब मुझे गुनगुना लीजिये
शायराना सी है जिन्दगी की फजा
आप भी जिन्दगी का मजा लीजिये
शायराना सी है आआ आ आ आ आ आ आ आ आ

Trivia about the song Shairana Si Hai Zindagi by Alka Yagnik

Who composed the song “Shairana Si Hai Zindagi” by Alka Yagnik?
The song “Shairana Si Hai Zindagi” by Alka Yagnik was composed by Kaifi Azmi.

Most popular songs of Alka Yagnik

Other artists of Indie rock