Tu Na Jaa Mere Baadshah

ANAND BAKSHI, LAXMIKANT KUDALKAR, PYARELAL SHARMA

ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ)

तू ना जा मेरे बादशाह एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के
ओ ना जा मेरे बादशाह एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के

मैं वापस आऊंगा
मैं वापस आऊंगा
जा रहा हूँ मैं यहाँ जान अपनी छोड़ के

तू ना जा मेरे बादशाह एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के
खुदा का तुझे वास्ता लौटकर आना तेरा देखूँगी मैं रास्ता
खुदा का तुझे वास्ता लौटकर आना तेरा देखूँगी मैं रास्ता

ये वादा है मेरा ये वादा है मेरा
मैं अगर मर भी गया तो भी मैं वापस आऊंगा
ओ ना जा मेरे बादशाह एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के

तू न जा मेरे बादशाह मार न डाले कहीं ये तेरी फुरक़त मुझे
रे न जा मेरे बादशाह मार न डाले कहीं ये तेरी फुरक़त मुझे

मैं वापस आऊंगा मैं वापस आऊंगा
ये मेरा वादा रहा हंस के कर रुकसत मुझे

आ मेरे महबूब आ जाने से पहले तुझे मैं जी भरके देख लूँ
आ मेरे महबूब आ जाने से पहले तुझे मैं जी भरके देख लूँ

तेरी तस्वीर मैं तेरी तस्वीर मैं
चाहूँ जब आँखें ज़रा बंद करके देख लूँ

तू ना जा मेरे बादशाह एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के
रे ना जा मेरे बादशाह एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के

मैं वापस आऊंगा मैं वापस आऊंगा
जा रहा हूँ मैं यहाँ जान अपनी छोड़ के

Trivia about the song Tu Na Jaa Mere Baadshah by Alka Yagnik

Who composed the song “Tu Na Jaa Mere Baadshah” by Alka Yagnik?
The song “Tu Na Jaa Mere Baadshah” by Alka Yagnik was composed by ANAND BAKSHI, LAXMIKANT KUDALKAR, PYARELAL SHARMA.

Most popular songs of Alka Yagnik

Other artists of Indie rock