Tum Se Mili Thi College Mein

Sameer, Shravan Rathod

तुम से मिली थी कॉलेज में
अभी मुझे याद हैं
तुम से मिली थी कॉलेज में
अभी मुझे याद हैं
बहाने बना ने मेरे पिच्चे आना
अकेले में करके इशारा बुलाना
वो प्यारी ख़ाता मुझको याद हैं
तुम से मिली थी कॉलेज में
अभी मुझे याद हैं
तुम से मिली थी कॉलेज में
अभी मुझे याद हैं

ख़यालो की सुबहे वो सपनो की राते
वो बेताब लम्हे मोहब्बत की बाते
वो तेरे लिए मेरा साझना सवरना
सुबह श्याम तेरा गाली से घुजारना
वो सिटी बाझना वो चुपके से आना
वो गागके फ़िल्मो के गाने सुनना
वो दिल की सदा मुझको याद हैं
तुम से मिली थी कॉलेज में
अभी मुझे याद हैं
तुम से मिली थी कॉलेज में
अभी मुझे याद हैं

वो फूलो की खुसबू
वो शुम शाम राहें
मुझे थाम लेने को
पागल वो बाहें
वो मेरी तरफ धीरे धीरे से बढ़ाना
वो हल्के से मेरी कलाई पकड़ना
वो हसाना हसाना वो मुझको सतना
ज़रा रूठा जाने पर फिर वो मानना
वो शर्मो हया मुझको याद हैं
तुम से मिली थी कॉलेज में
अभी मुझे याद हैं
बहाने बना ने मेरे पिच्चे आना
अकेले में करके इशारा बुलाना
वो प्यारी ख़ाता मुझको याद हैं
तुम से मिली थी कॉलेज में
अभी मुझे याद हैं
तुम से मिली थी कॉलेज में
अभी मुझे याद हैं

Trivia about the song Tum Se Mili Thi College Mein by Alka Yagnik

Who composed the song “Tum Se Mili Thi College Mein” by Alka Yagnik?
The song “Tum Se Mili Thi College Mein” by Alka Yagnik was composed by Sameer, Shravan Rathod.

Most popular songs of Alka Yagnik

Other artists of Indie rock