Beymaniyaan

Ikka

मतलब की बातें ख़ामोशी से कहो
बोले नज़र तो तुम चुप ही रहो
होंठों की ख्वाइश को समझो ज़रा
करले अभी वो जो पहले ना किया

बेमानियाँ मेरे दिल में
धड़कती ही जाये
शैतानिया ना जानो
कहाँ पे लेके जाये

बेमानियाँ मेरे दिल में
धड़कती ही जाये
शैतानिया ना जानो
कहाँ पे लेके जाये

तेरी आदत यार है बुरी
ये तालाब जैसे ही कोई
होश मुझको मेरी ना रहे
में रहूँ तुझमे खोयी

बेमानियाँ मेरे दिल में
धड़कती ही जाये
शैतानिया ना जानो
कहाँ पे लेके जाये

बेमानियाँ मेरे दिल में
धड़कती ही जाये
शैतानिया ना जानो
कहाँ पे लेके जाये

चड़ा रात को नशा है
चाँदनी को सरूर है
हवाएं बहकी बहकी
और एक साथ मेरे तू है

नज़रें करीब
फिर ये डोर इतनी क्यूँ
आके मिल जैसे मिले
शरीर को एक रूह है
कर मर्ज़ी से कहता
लगी आग को ना दबा
फीलिंग्स को ना छुपा
मुझे खुल के तू बता

इस रात की ना सुबह
दिलकश दिलरुबा
क्या सही या गलत
ना फरक मनसूबा

मुझे दिल से लगाओगी
तो भूल नहीं पाऊँगी
ये बात याद करोगी
जब दूर चली जाओगी

बहकने दे मन को
और कितना समझाओगी
तड़पोगी जब रेगिस्तान में
प्यास लेकर आओगी

कहाँ इतनी प्यास लेकर जाओगी
पीछे मुड़ कर देखो
तुम हमें खड़ा पाओगी

खाइयों में प्यार के
तुम गिरती चली जाओगी
बेमानी अभी करोगी
और बाद में पछताओगी

बेमानियाँ मेरे दिल में
धड़कती ही जाये
शैतानिया ना जानो
कहाँ पे लेके जाये

बेमानियाँ मेरे दिल में
धड़कती ही जाये
शैतानिया ना जानो
कहाँ पे लेके जाये

बेमानियाँ ओह ओह ओह
शैतानिया ओह ओह ओह
बेमानियाँ ओह ओह ओह
शैतानिया ओह ओह ओह

Most popular songs of Ananya Birla

Other artists of Asiatic music