Bolo Kuch Toh Bolo

Shabbir Kumar

बोलो कुछ तो बोलो
अरे बोलो कुछ तो बोलो
दिल की बातें बोलो हो
देखो तुम ना बोलोगे तो ये समझेंगे
देखो तुम ना बोलोगे तो ये समझेंगे
तुमको हमसे प्यार नहीं है
बोलो कुछ तो बोलो
अरे बोलो कुछ तो बोलो
दिल की बातें बोलो, ओ बोलो

भला कहो बुरा कहो कुछ तो कहो
कहीं मर जाये यूँ चुप ना रहो
हाय मिलके बिछड़ जाये ऐसा ना हो
यहाँ वहाँ फिर हमें ढूँढ़ती फिरो
आओ ना आओ ना आओ ना आओ ना
देखो तुम जो रूठोगे तो ये समझेंगे
तुमको हमसे प्यार नहीं है
बोलो कुछ तो बोलो
अरे दिल की बातें बोलो, बोलो

अरे छोटी सी उमर है ये गुस्सा बड़ा
छोटी छोटी बातों पे है रूठना बुरा
हाय गले मिलो बड़े दिनों बाद मिले हो
हमको जलाके दिन रात जले हो
तड़पाओ ना आओ ना आओ ना
हो जाओ ना
देखो तुम ना माने तो हम ये समझेंगे
तुमको हमसे प्यार नहीं है
बोलो कुछ तो बोलो
अरे दिल की बातें बोलो, बोलो बोलो

दिल में तो हाँ और होठों पे है ना
तौबा ये हसीनो की अदाएं जानेजा
तूने हसि सुझी और मर मिटे हम
देखो हाँ दोबारा ना ये करना सितम
शर्माओ ना जाओ ना आओ ना
आओ ना
बाहों में जो आये तो हमने जाना ये
अपना तुम्हारा प्यार वही है
बोलो अब तो बोलो
अरे दिल की बातें बोलो, बोलो बोलो
बोलो अब तो बोलो, बोलो ना
दिल की बातें बोलो, बोलो

Most popular songs of Anu Malik

Other artists of Pop rock