Chand Aadha Aadha Kyun Hai

Laado Suwalka

आज आसमान पे वो
चाँद आधा आधा क्यों है
जी भर के तुझे ताकने का
इरादा इरादा क्यों है
आज आसमान पे वो
चाँद आधा आधा क्यों है
जी भर के तुझे ताकने का
इरादा इरादा क्यों है
सिवा तेरे ना देखुंगा और किसी को
सिवा तेरे ना देखूंगा और किसी को
आज कल खुद से ही
ऐसा वादा वादा क्यों है
आज आसमान पे वो
चाँद आधा आधा क्यों है
जी भर के तुझे तकने का
इरादा इरादा क्यों है

चल उँगली से हर सितारे पे
आज अपना नाम लिखेंगे
छोड़ आयेंगे फलक पे
मोहब्बत के हम निशान
हाँ सदियों तलक जिंदा
हम भी रहेंगे वहाँ
पूछ रहा कबसे कबसे
दिल मेरा तुझसे तुझसे
कृष्ण के नाम के पहले
कृष्ण के नाम के पहले
कृष्ण के नाम के पहले
राधा क्यों है
राधा क्यों है
राधा क्यों है
कृष्ण के नाम से पहले
राधा राधा राधा क्यों है
आज आसमान पे
चाँद आधा आधा क्यों है
सिवा तेरे ना देखूंगा और किसी को
सिवा तेरे ना देखूंगा और किसी को
आज कल खुद से ही वोओ ओओ ओ
ऐसा वादा वादा क्यों है क्यों है
आज आसमान पे वो
आज आसमान पे
चाँद आधा आधा क्यों है

Most popular songs of Anu Malik

Other artists of Pop rock