Aaj Teri Bahon Mein

ANAND MILIND, MAJROOH SULTANPURI

आज तेरी बाहो मे आकर
आज तेरी बाहो मे आकर
होश किसे कही जाने का
आज तेरी बाहो मे आकर
होश किसे कही जाने का
यार यही तो मौका है
यार यही तो मौका है
जी लेने का मर जाने का

आज तेरी बाहो मे आकर
होश किसे कही जाने का
यार यही तो मौका है
यार यही तो मौका है
जी लेने का मर जाने का

आज तेरी बाहो मे आकर

आज तुझे पाकर क्यू कही जाए दिल
सर से कदम तक तू मंज़िल ही मंज़िल
आज तुझे पा कर क्यू कही जाए दिल
सर से कदम तक तू मंज़िल ही मंज़िल

शाम मेरी तेरी ज़ुल्फो मे
सुबह मेरी तेरी पॅल्को मे
शाम सवेरे दोनो मेरे
क्यू ना नशे मे चल दू मे
जो आशिक़ है वो ही जाने
जो आशिक़ है वो ही जाने
मौज मज़ा दीवाने का
यार यही तो मौका है
यार यही तो मौका है
जी लेने का मर जाने का

आज तेरी बाहो मे आकर

क्यू एक दिल होकर दो कहलाए हम
क्यू ना मिले ऐसे एक हो जाए हम

क्यू एक दिल होकर दो कहलाए हम
क्यू ना मिले ऐसे एक हो जाए हम

अमृत मेरा तू पी ले
जहर तेरा सब मेपी लू
तुझ पर सब कुछ वॉर के मे भी
क्यू ना अमर हो कर जी लू
प्रीत करे सो मतलब जाने
प्रीत करे सो मतलब जाने
तन मे आग लगाने का
यार यही तो मौका है
यार यही तो मौका है
जी लेने का मर जाने का

हो आज तेरी बाहो मे आकर
होश किसे कही जाने का
यार यही तो मौका है
यार यही तो मौका है
जी लेने का मर जाने का
आज तेरी बाहो मे आकर (आज तेरी बाहो मे आकर)

Trivia about the song Aaj Teri Bahon Mein by Anuradha Paudwal

Who composed the song “Aaj Teri Bahon Mein” by Anuradha Paudwal?
The song “Aaj Teri Bahon Mein” by Anuradha Paudwal was composed by ANAND MILIND, MAJROOH SULTANPURI.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score