Chalo Shiv Shankar Ke Mandir

Madhur Sawant

हर हर हर हर महादेव की जय हो
शंकर शिव कैलाशपति की जय हो
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो
शिव जी के चरणों में सर को झुकाए
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन
जपें नाम शिव का भजन इनके गाएं
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो
हर हर हर हर महादेव की जय हो
हर हर हर हर महादेव की जय हो
हर हर हर हर महादेव की जय हो
हर हर हर हर महादेव की जय हो

यह संसार है झूठी माया का बंधन
शिवालय में मार्ग है मुक्ति का भक्तो ओम नम शिवाय नमो
महादेव का नाम लेने से हर दिन
मिलेगा हमें दान शक्ति का भक्तो
मिट्टी में मिट्टी की काया मिलेगी
मिट्टी में मिट्टी की काया मिलेगी
चलो आत्मा को तो कुंदन बनाएं
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो

कहीं भी नहीं अंत उस की दया का
करें वंदना उस दयालु पिता की ओम नम शिवाय नमो
हमें भी मिले छाँव उसकी कृपा की
हमे भी मिले भीख उसकी दया की
लगाकर समाधि करें शिव का सुमिरन
लगाकर समाधि करें शिव का सुमिरन
यूँ सोये हुए भाग अपने जगाएं
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो

करें सब का कल्याण कल्याणकारी
भरे सबके भण्डार त्रिनेत्र धारी ओम नम शिवाय नमो
कोई उसको जग में कमी ना रहेगी
बनेगा जो तनमन से शिव का पुजारी
करे नाम लेकर सफल अपना जीवन
करे नाम लेकर सफल अपना जीवन
ये अनमोल जीवन यूँही ना गवाएं
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो
शिव जी के चरणों में सर को झुकाए
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन
जपें नाम शिव का भजन इनके गाएं
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो
हर हर हर हर महादेव की जय हो
शंकर शिव कैलाशपति की जय हो
हर हर हर हर महादेव की जय हो

Trivia about the song Chalo Shiv Shankar Ke Mandir by Anuradha Paudwal

Who composed the song “Chalo Shiv Shankar Ke Mandir” by Anuradha Paudwal?
The song “Chalo Shiv Shankar Ke Mandir” by Anuradha Paudwal was composed by Madhur Sawant.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score