Choodi Bhi Zid Pe Aayi Hai

Lalit Sen

चुड़ी भी जिद पे आई है
पायल ने शोर मचाया है

चुड़ी भी जिद पे आई है
पायल ने शोर मचाया है
चुड़ी भी जिद पे आई है
पायल ने शोर मचाया है

अब तो आजा परदेसी
सावन का महीना आया है
अब तो आजा परदेसी
सावन का महीना आया है
चुड़ी भी जिद पे आई है
पायल ने शोर मचाया है
चुड़ी भी जिद पे आई है
पायल ने शोर मचाया है
अब तो आजा परदेसी
सावन का महीना आया है
अब तो आजा परदेसी
सावन का महीना आया है

बागों में पड गए है झूले
पपीहा भी बोले पीया पीया
हो ओ बागों में पड गए है झूले
पपीहा भी बोले पीया पीया
रूत की कीमत ना पहचानी
तूने क्यों ये जुल्म किया
कभी बादल डराता है
कभी बिजली ने धमकाया है
कभी बादल डराता है
कभी बिजली ने धमकाया है

अब तो आजा परदेसी
सावन का महीना आया है
अब तो आजा परदेसी
सावन का महीना आया है

मैं भी बिलकुल नादान हूँ
एतबार किया जो वादों पे
हो ओ मैं भी बिलकुल नादान हूँ
एतबार किया जो वादों पे
बेहलाती रही पगले दिल को
भोले बिसरे यादो से
अब तुम ये तसल्ली दो मुझको
दिल आज बहुत घबराया है
अब तुम ये तसल्ली दो मुझको
दिल आज बहुत घबराया है
अब तो आजा परदेसी
सावन का महीना आया है
अब तो आजा परदेसी
सावन का महीना आया है
चुड़ी भी जिद पे आई है
पायल ने शोर मचाया है
चुड़ी भी जिद पे आई है
पायल ने शोर मचाया है
अब तो आजा परदेसी
सावन का महिना आया है
अब तो आजा परदेसी
सावन का महिना आया है
अब तो आजा परदेसी
सावन का महिना आया है
अब तो आजा परदेसी
सावन का महिना आया है

Trivia about the song Choodi Bhi Zid Pe Aayi Hai by Anuradha Paudwal

Who composed the song “Choodi Bhi Zid Pe Aayi Hai” by Anuradha Paudwal?
The song “Choodi Bhi Zid Pe Aayi Hai” by Anuradha Paudwal was composed by Lalit Sen.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score