Deewaron Pe Likha Hai [Super Jhankar Beat]

Sameer

दीवारों पे लिखा हैं
मीनारो पे लिखा हैं
इस शहर की हर गलियो
और चौबारो पे लिखा हैं
तेरा नाम सजना
तेरा नाम सजना तेरा नाम

दीवारों पे लिखा हैं
मीनारो पे लिखा हैं
इस शहर की हर गलियो
और चौबारो पे लिखा हैं
तेरा नाम सजना
तेरा नाम सजना तेरा नाम

बीते हर दिन तेरे प्यार में
तेरे पहलू में हर शाम हो
बीते हर दिन तेरे प्यार में
तेरे पहलू में हर शाम हो

हो दीवानो की तरह से
में हर जगह बस तेरा नाम लिखने लगा

हवाओं पे लिखा हैं
फिज़ाओ पे लिखा हैं
लिखा है धडकनों पे
निगाहों पे लिखा हैं
तेरा नाम सजना
तेरा नाम सजना तेरा नाम

साथ छोड़ेंगे ना हम
कभी छू के खाते है
तुमको कसम
साथ छोड़ेंगे ना हम
कभी छू के खाते हैं
तुमको कसम
भूल जाए ना वादा
किसी हाल में चाहे
ढाये ज़माना सित्तम

मेरी पायल पे लिखा हैं
मेरे आँचल पे लिखा हैं
इन गहरी गहरी आँखों के
काजल पे लिखा है

तेरा नाम सजना
तेरा नाम सजना तेरा नाम

दीवारों पे लिखा हैं
मीनारो पे लिखा हैं
इस शहर की हर गलियों और
चौबारो पे लिखा हैं
तेरा नाम सजना
तेरा नाम सजना
तेरा नाम सजना
तेरा नाम

Trivia about the song Deewaron Pe Likha Hai [Super Jhankar Beat] by Anuradha Paudwal

Who composed the song “Deewaron Pe Likha Hai [Super Jhankar Beat]” by Anuradha Paudwal?
The song “Deewaron Pe Likha Hai [Super Jhankar Beat]” by Anuradha Paudwal was composed by Sameer.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score