Ganga Ji Ki Aarti

Traditional

जय गंगे माता श्री जय गंगे माता
जो नर तुझको ध्याता
जो नर तुझको ध्याता
मन वांछीत फल पाता
ॐ जय गंगे माता

जय गंगे माता श्री जय गंगे माता
जो नर तुझको ध्याता
जो नर तुझको ध्याता
मन वांछीत फल पाता
ॐ जय गंगे माता

चन्द्र सी ज्योत तुम्हारी जल निर्मल आता

मैया जल निर्मल आता

शरण पड़े जो तेरी

शरण पड़े जो तेरी

सो नर तर जाता

ॐ जय गंगे माता

पुत्र सगर के तारे सब जग के ज्ञाता

मैया सब जग के ज्ञाता

कृपा दृष्टि तुम्हारी

कृपा दृष्टि तुम्हारी

त्रिभुवन सुखदाता

ॐ जय गंगे माता

एक ही बार जो तेरी शरणा गती आता

मैया शरणा तेरी आता

यम की त्रास मिटाकर

यम की त्रास मिटाकर

परम गति पाता

ॐ जय गंगे माता

आरती मात तूम्हारी जो जन नित्त गाता

मैया जो जन नित्त गाता

दास वही सहज में

दास वही सहज में

मुक्ति को पाता

ॐ जय गंगे माता

जय गंगे माता श्री जय गंगे माता
जो नर तुझको ध्याता
जो नर तुझको ध्याता मन वांछीत फल पाता
ॐ जय गंगे माता

जय गंगे माता श्री जय गंगे माता
जो नर तुझको ध्याता
जो नर तुझको ध्याता मन वांछीत फल पाता
ॐ जय गंगे माता

Trivia about the song Ganga Ji Ki Aarti by Anuradha Paudwal

Who composed the song “Ganga Ji Ki Aarti” by Anuradha Paudwal?
The song “Ganga Ji Ki Aarti” by Anuradha Paudwal was composed by Traditional.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score