Gore Gaalonwali Mil Gayi

Hasan Kamaal

तूतक तूतक तूतक तूतिया हे चिनारों
गोरे गालो वाली मिल गयी हे चिनारों
रेशमी बालो वाली मिल गयी हे चिनारों
सोलह सालो वाली मिल गयी
तेरा हुस्न है शबाबी तेरा रूप लाजवाबी
ओ मैं तो हो गया शराबी
तूतक तूतक तूतक तूतिया हे चिनारों
गोरे गालो वाली मिल गयी हे चिनारों
रेशमी बालो वाली मिल गयी हे चिनारों
सोलह सालो वाली मिल गयी

जा च्छूपी थी जो पर्दो मे मुझको
शोला ए हुस्न अपना दिखा के
जज़्ब ए दिल की तासीर देखो
उसको छोड़ा है अपना बना के
अपना बना के अपना बना के
तेरे होठ गुलाबी मिल गये हे चिनारों
तेरे नैन शराबी मिल गये हे चिनारों
तेरे रंग शहाबी मिल गये हे चिनारों
तूतक तूतक तूतक तूतिया हे चिनारों
तूतक तूतक तूतक तूतिया

हम्म हम्म हम्म हम्म
आ गया ख्वाब देखे थे जिसके
आज ख्वाबों की ताबीर लेकर
ढूंढती थी जिसे हर तरफ मैं
जिसकी आँखो मे तस्वीर लेकर
तस्वीर लेकर तस्वीर लेकर
मुझको वो दीवाना मिल गया
हे चिनारों
आज वो मस्ताना मिल गया
हे चिनारों
जीने का बहाना मिल गया

हे चिनारों
तूतक तूतक तूतक तूतिया हे चिनारों
तूतक तूतक तूतक तूतिया

जानेजा आरज़ू मे तुम्हारी
कैसे काटे है दिन क्या बताऊ

कोई शिकवा ना रह जाए बाकी
मुझमे तुम तुम में मैं डूब जाऊ
मैं डूब जाऊ मैं डूब जाऊ

देखो दो दीवाने मिल गये हे चिनारों
दो जाने पहचाने मिल गये
हे चिनारों
शम्मा और परवाने मिल गये

हे चिनारों
तूतक तूतक तूतक तूतिया हे चिनारों
गोरे गालो वाली मिल गयी हे चिनारों
रेशमी बालो वाली मिल गयी हे चिनारों
सोलह सालो वाली मिल गयी

Trivia about the song Gore Gaalonwali Mil Gayi by Anuradha Paudwal

Who composed the song “Gore Gaalonwali Mil Gayi” by Anuradha Paudwal?
The song “Gore Gaalonwali Mil Gayi” by Anuradha Paudwal was composed by Hasan Kamaal.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score