Hum Naujawan

Indeewar, R D Burman

हम नौजवां हम नौजवां

जिन्दगी के पास हम प्यार का एहसास हम
आज का विश्वास हम कल के इतिहास हम

चाहतें है जिस तरह हम जिएंगे उस तरह
हम नौजवां

हम नौजवां

ओ जिस तरह संगीत है आत्मा के वास्ते
जिंदगी के वास्ते इल्म के ये रास्ते

एक है दीपक यहाँ एक है ज्योति यहाँ
एक है हीरा यहाँ दूसरा मोती यहाँ

वाह

हार इनका पहन लों जोड़कर दोनों को तुम

वाह वाह

हम नौजवां

हम नौजवां

ना यहाँ कोई भला ना यहाँ कोई बुरा (ना यहाँ कोई भला ना यहाँ कोई बुरा
जिसका रस्ता है गलत बस्त है वो भटका हुआ (जिसका रस्ता है गलत बस्त है वो भटका हुआ)
ना यहाँ कोई भला ना यहाँ कोई बुरा (ना यहाँ कोई भला ना यहाँ कोई बुरा)
जिसका रस्ता है गलत बस है वो भटका हुआ (जिसका रस्ता है गलत बस है वो भटका हुआ)
चल के सीधी राह पर हम चाँद को छूलेंगे हम (चल के सीधी राह पर हम चाँद को छूलेंगे हम)
हम नौजवां (हम नौजवां)
हम नौजवां (हम नौजवां)

Trivia about the song Hum Naujawan by Anuradha Paudwal

Who composed the song “Hum Naujawan” by Anuradha Paudwal?
The song “Hum Naujawan” by Anuradha Paudwal was composed by Indeewar, R D Burman.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score