Ik Baar Kehdo

Faaiz Anwar

इक बार केहडो तुमको कसम हैं
ये चेहरा क्यूँ उतरा
क्यूँ आँख नाम हैं
क्या गम हैं तुम को
कुच्छ तो बताओ मेरी जान हू
इक बार केहडो तुमको कसम हैं
ये चेहरा क्यूँ उतरा
क्यूँ आँख नाम हैं
क्या गम हैं तुम को
कुच्छ तो बताओ मेरी जान हू
इक बार केहडो तुमको कसम हैं

ये पल ये लम्हें किसके घुजारे
आजओ मिलके सपने सवरे
डेडॉ मुझे तुम हाथो में हाथ
मैं चाहती हूँ तुम्हारा ही साथ
जो हो गया हैं वो भूल जाओ
चुप रहकर ऐसे दिल ना जलाओ
क्या गम हैं तुम को
कुच्छ तो बताओ मेरी जान हू
इक बार केहडो तुमको कसम हैं

डेडॉ मुझे तुम कुच्छ तो इशारा
ये हाल आख़िर क्यूँ हैं तुम्हारा
तुम से बँधी हैं इश्स दिल की आस
किसे मैं देखु तुम्हें यूँ उदास
मुझसे तू कुच्छ भी तुम ना च्छुपाओ
बेताब दिल हैं बाहों में आओ
क्या घाम हैं तुम को कुच्छ तो बताओ
मेरी जान हू
इक बार केहडो तुमको कसम हैं
ये चेहरा क्यूँ उतरा
क्यूँ आँख नाम हैं
क्या घाम हैं तुम को
कुच्छ तो बताओ मेरी जान हू
इक बार केहडो तुमको कसम हैं

Trivia about the song Ik Baar Kehdo by Anuradha Paudwal

Who composed the song “Ik Baar Kehdo” by Anuradha Paudwal?
The song “Ik Baar Kehdo” by Anuradha Paudwal was composed by Faaiz Anwar.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score