Ishq Bada Bedardi Hai

K. Pappu

बेताब तमनना कहती है
आती है क़यामत आने दो
दुनिया की निगाहो से छुपकर
इक और गुनाह हो जाने दो

ये इश्क बड़ा बेदर्दी है रात दिन सताए
ये इश्क बड़ा बेदर्दी है रात दिन सताए
ये इश्क बड़ा बेदर्दी है रात दिन सताए
रात दिन सताए हाए दर्दे दिल बढ़ाए हाए
रात दिन सताए हाए दर्दे दिल बढ़ाए हाए
मारना भी मुश्किल इसमे जिया भी ना जाए
ये इश्क बड़ा बेदर्दी है रात दिन सताए
ये इश्क बड़ा बेदर्दी है रात दिन सताए

धड़कन का राग है इश्क इश्क
पानी मे आग है इश्क इश्क
आँखो की प्यास है इश्क इश्क
लब की तलाश है इश्क इश्क
चड़ता जहर है क्या इश्क इश्क
आती लहर है क्या इश्क इश्क
दिल का सरूर है इश्क इश्क
मस्ती मे चूर है इश्क इश्क

ये इश्क बड़ा बेदर्दी है रात दिन सताए
ये इश्क बड़ा बेदर्दी है रात दिन सताए
रात दिन सताए हाए दर्दे दिल बढ़ाए हाए
मरना भी मुश्किल इसमे जिया भी ना जाए
ये इश्क बड़ा बेदर्दी है रात दिन सताए
ये इश्क बड़ा बेदर्दी है रात दिन सताए

सांसो की तान है इश्क इश्क
ये जिस्म जान है इश्क इश्क
कसमो की डोर है इश्क इश्क
रस्मो की भोर है इश्क इश्क
मंदिर का दिया है इश्क इश्क
मान की पूजा है इश्क इश्क
हरसे की तलब है इश्क इश्क
रब का मतलब है इश्क इश्क

ये इश्क बड़ा बेदर्दी है रात दिन सताए
ये इश्क बड़ा बेदर्दी है रात दिन सताए
रात दिन सताए हाए दर्दे दिल बढ़ाए हाए
मरना भी मुश्किल इसमे जिया भी ना जाए
ये इश्क बड़ा बेदर्दी है रात दिन सताए
ये इश्क बड़ा बेदर्दी है रात दिन सताए

हसीन इश्क है जावना इश्क है
सब इश्क है निखार इश्क है
ये दर्द इश्क है करार इश्क है
नज़र मे इश्क है खुमार इश्क है
तड़प मे इश्क है कसक मे इश्क है
तपन में इश्क़ है अगन में इश्क़ है
चुभन में इश्क़ है जलन में इश्क़ है
रगो में इश्क़ है बदन में इश्क़ है

Trivia about the song Ishq Bada Bedardi Hai by Anuradha Paudwal

Who composed the song “Ishq Bada Bedardi Hai” by Anuradha Paudwal?
The song “Ishq Bada Bedardi Hai” by Anuradha Paudwal was composed by K. Pappu.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score