Jago Jago Devi Mata

Anand Bakshi

जागो जागो जागो देवी माता जागो
जागो जागो जागो शेरावाली जागो

माता देवी माता (जागो जागो जागो शेरावाली जागो)
सदा सुहागन रहु मैं ये वरदान लेने आई हूँ
सदा सुहागन रहु मैं ये वरदान लेने आई हूँ
तेरे शक्ति का मैं इम्तिहान लेने आई हूँ
माता देवी माता

ओ माता देवी माता

सदा सुहागन रहु मैं ये वरदान लेने आई हूँ
तेरे शक्ति का मैं इम्तिहान लेने आई हूँ
माता देवी माता माता देवी माता

यह जीवन की कठिन घड़ी है
इक बैरन मेरे पिछे पड़ी है
मेरे पति की जान बचाले
जिसके सर पर मौत खड़ी है
अपने पति का तुझसे जीवनदान लेने आई हूँ
तेरे शक्ति का मैं इम्तिहान लेने आई हूँ
माता देवी माता

ओ माता देवी माता

मौत से क्या मैं डर जाऊँगी
मौत से भी मैं लड़ जाऊँगी
मौत से क्या मैं डर जाऊँगी
मौत से भी मैं लड़ जाऊँगी
तूने ना फरियाद सुनी तो
आज मैं कुछ भी कर जाऊँगी
पतिव्रता नारी की मैं पहचान देने आई हूँ
तेरे शक्ति का मैं इम्तिहान लेने आई हूँ
माता देवी माता

ओ माता देवी माता

जय माता जय जय माता
जय माता जय जय माता
जय माता जय जय माता
जय माता जय जय माता

झुठ ना जीते सच ना हारे
न्याय को अन्याय ना मारे
कर दे माता एक इशारा
डोल के रह जाए जग सारा

जय माता

माँग के सिंदूर का नाता
तोड़ ना दे कोई दुश्मन माता

जय माता

मेहरोवाली मेहर तू कर दे
मेरी माँग खुशी से भर दे
ना दीपक ना फूल मैं लाई
खाली आँसू मैं लेकर आई
ये आँसू तुझको देकर मुस्कान लेने आई हूँ
तेरे शक्ति का मैं इम्तिहान लेने आई हूँ
माता देवी माता

ओ माता देवी माता

जागो जागो जागो देवी माता जागो
जागो जागो जागो शेरावाली जागो
जागो जागो जागो शेरावाली जागो

जय माता की (जय माता जय जय माता)
जय माता की (जय माता जय जय माता)
जय माता की (जय माता जय जय माता)
जय माता की (जय माता जय जय माता)

आ आ आ आ आ आ

Trivia about the song Jago Jago Devi Mata by Anuradha Paudwal

Who composed the song “Jago Jago Devi Mata” by Anuradha Paudwal?
The song “Jago Jago Devi Mata” by Anuradha Paudwal was composed by Anand Bakshi.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score