Khanka Re Khanka

KIRAN MISHRA, PAPPU PAWAN

खांका रे खांका कंगना
बड़ी जोर से
खांका रे खांका कंगना
बड़ी जोर से
फिर क्यों है देरी सजना
तेरी और से तेरी और से
कंगना की खान खान सुनलु
जरा गौर से
अरे कंगना की खान खान सुनलु
जरा गौर से
फिर होगी न कभी देरी
मेरी और से मेरी और से
खांका रे खांका कंगना
बड़ी जोर से
खांका रे खांका कंगना
बड़ी जोर से

तुम मुझसे जी भर प्यार करो
ये कंगना की फरमाइश है
हर पल मेरा दिदार करो
मेरे कंगना की ख्वाहिश है
चाहत में तूफा आने दो
आँखों में नशा छा जाने दो
अंगड़ाई जवा हो जाने दो
दिल और मस्त हो जाने दो
बांध लो सांसों को सांसों की डोर से
खांका रे खांका कंगना
बड़ी जोर से
खांका रे खांका कंगना
बड़ी जोर से
फिर क्यों है देरी सजना
तेरी और से तेरी और से
खांका रे खांका कंगना
बड़ी जोर से
खांका रे खांका कंगना
बड़ी जोर से

नस नस में बहती चिंगारी
होठों पे तपिश भरी भरी
धड़कन की धक् धक् है न्यारी
अब एक होने की है बारी
अरमान मचलते है हाय
अब होश भी मेरा खो जाये
दीवाना दिल अब संभल जाये
जो होना है अब हो जाये
बांध लो सांसों को सांसों की डोर से
खांका रे खांका कंगना
बड़ी जोर से
खांका रे खांका कंगना
बड़ी जोर से
फिर होगी न कभी देरी
मेरी और से मेरी और से
कंगना की खान खान सुनलु
जरा गौर से
अरे कंगना की खान खान सुनलु
जरा गौर से
फिर होगी न कभी देरी
मेरी और से मेरी और से

Trivia about the song Khanka Re Khanka by Anuradha Paudwal

Who composed the song “Khanka Re Khanka” by Anuradha Paudwal?
The song “Khanka Re Khanka” by Anuradha Paudwal was composed by KIRAN MISHRA, PAPPU PAWAN.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score