Mere Munne Raja

Mehboob

न न न न न न न चली है गाड़ी अपने मुन्ने राजा की
न न न न न न न चली है गाड़ी अपने मुन्ने राजा की
ता न न ता न न बजाये सिटी गाड़ी छोटे राजा की
ता न न ता न न बजाये सिटी गाड़ी छोटे राजा की

थोड़ा तो हसलो राजाजी गुमसुम बैठे क्या
मेरे मुन्ने राजा रोना धोना क्या
जागो जागो ज़रा सोना वोना क्या
यह तो जीवन है प्यारे
गम से रो के क्यूँ भागे
मेरे मुन्ने राजा रोना धोना क्या
जागो जागो ज़रा सोना वोना क्या
यह तो जीवन है प्यारे
गम से रो के क्यूँ भागे
चलो फिर झूमे नाचे गाए
मिल के सा रे गा मा पा
मेरे मुन्ने राजा रोना धोना क्या
जागो जागो ज़रा सोना वोना क्या

ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म

मेरे मुन्ने राजा रोना धोना क्या
जागो जागो ज़रा सोना वोना क्या

चाहे कोई मुश्किल आए
यह होंठ मुस्काये
तेरे आंसु हीरे-मोंती
क्यूँ इनको बहाये

टीम टीम टीम
टीम टीम टीम
दिए चलें जल के उजाला दे
अपने दिल का दर्द छुपा के
तू सब को खुशी दे

चलो फिर झूमे नाचे गाए
मिल के सा रे गा मा पा
मेरे मुन्ने राजा रोना धोना क्या
क्या क्या क्या क्या
जागो जागो ज़रा सोना वोना क्या
यह तो जीवन है प्यारे
गम से रो के क्यूँ भागे

रोते रोते हस्ते हस्ते
यू ही बड़ा होना
उंगली थामे यू चलते हो
कल हमको चलाना
फिर से सफ़र आएँगा कल
होंगे नही जब हम
याद रखना यादों में तू
हमको ना भुलाना
चलो फिर झूमे नाचे गाए
मिल के सा रे गा मा पा
मेरे मुन्ने राजा रोना धोना क्या
जागो जागो ज़रा सोना वोना क्या

यह तो जीवन है प्यारे
गम से रो के क्यूँ भागे

ल ला ला ला ल ला ला ला ल ला ला ला(ल ला ला ला)

Trivia about the song Mere Munne Raja by Anuradha Paudwal

Who composed the song “Mere Munne Raja” by Anuradha Paudwal?
The song “Mere Munne Raja” by Anuradha Paudwal was composed by Mehboob.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score