Motor Chalegi Pum Pum Pum

BHUVAN-HARI, LOKENDRA

मस्ती में नाचेंगे तुम और हम
मोटर चलेगी पुम पुम पुम
अरे मस्ती में नाचेंगे तुम और हम
मोटर चलेगी पम पुम पुम
अरे आगे आगे जाती हैं
पीछे धुंआ उड़ाती हैं
भूपु ऐसे बजती हैं जैसे कोई सरगम
मस्ती में नाचेंगे तुम और हम
मोटर चलेगी पुम पुम पुम

हल्ला मचाएंगे मौज मनाएंगे
चाबी घुमाकर मोटर चलाएँगे
हाँ मोटर हमारी चलती हैं
चलते हुए न रुकती हैं
झटके इसके देखो लातके इसके देखो
नखरे दिखाती हैं ये हर दम
मस्ती में नाचेंगे तुम और हम
मोटर चलेगी पुम पुम पुम
अरे मस्ती में नाचेंगे तुम और हम
मोटर चलेगी पुम पुम पुम

गाडी ये क्यों नहीं चलती हैं
ओगीं में थोड़ी गड़बड़ हैं
अजी छोडो ये बहुत पुराणी हैं
हाय मेरे तो दिल की रानी हैं
तो काहे को अड्डी हैं
देखो चल पड़ी हैं
अरे देखो चल पड़ी हैं
अरे देखो चल पड़ी हैं
अरे इस मोटर को देखो मेरे हमदम
मस्ती में नाचेंगे तुम और हम
मोटर चलेगी पुम पुम पुम
अरे आगे आगे जाती हैं
पीछे धुंआ उड़ाती हैं
भूपु ऐसे बजती हैं जैसे कोई सरगम
मस्ती में नाचेंगे तुम और हम
तुम और हम हम और तुम
तुम और हम हम और तुम
तुम और हम हम और तुम

Trivia about the song Motor Chalegi Pum Pum Pum by Anuradha Paudwal

Who composed the song “Motor Chalegi Pum Pum Pum” by Anuradha Paudwal?
The song “Motor Chalegi Pum Pum Pum” by Anuradha Paudwal was composed by BHUVAN-HARI, LOKENDRA.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score