Na Dil Ko Chain Hai Na Mujhko Qaraar Hai

Shyam, Surender

ना दिल को चैन है ना मुझको क़रार है
ना दिल को चैन है ना मुझको क़रार है
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं

तुम सामने हो फिर भी दिल बेक़रार हैं
तुम सामने हो फिर भी दिल बेक़रार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
ना दिल को चैन है ना मुझको क़रार है

आँखो के कहने पे हम हा खो गये थे सनम
ये रास्ते हैं नये कहने हैं लगे कदम

जब यूँ अचानक लगे सारा ज़माना हसीन
आसान हैं प्यार के मैं पढ़ा था कहीं

हर वक़्त बस तुम्हारा ही इंतज़ार हैं
हर वक़्त बस तुम्हारा ही इंतज़ार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
ना दिल को चैन है ना मुझको क़रार है

दिल पे ना काबू कोई आती नही नींद भी
ख्वाबों पे है रंग कई जागी हैं उमीद कहीं

सांसो की आहत पे ही अब मैं संभाल ने लगे
एहसास होता हैं ये मैं तो बदल ने लगी

इन्न धड़कनो पे कोई नशा है खुमार हैं
इन्न धड़कनो पे कोई नशा है खुमार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
ना दिल को चैन है ना मुझको क़रार है
ना दिल को चैन है ना मुझको क़रार है
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं

तुम सामने हो फिर भी दिल बेक़रार हैं
तुम सामने हो फिर भी दिल बेक़रार हैं
शायद इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं

हन हन इसी का नाम ज़माने में प्यार हैं

ना दिल को चैन है ना मुझको क़रार है
ना दिल को चैन है ना मुझको क़रार है.

Trivia about the song Na Dil Ko Chain Hai Na Mujhko Qaraar Hai by Anuradha Paudwal

Who composed the song “Na Dil Ko Chain Hai Na Mujhko Qaraar Hai” by Anuradha Paudwal?
The song “Na Dil Ko Chain Hai Na Mujhko Qaraar Hai” by Anuradha Paudwal was composed by Shyam, Surender.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score