O Jaane Wale Wada Nibhana

Sameer

ओ जाने वाले..ओ जाने वाले..
ओ जाने वाले..ओ जाने वाले..
वादा निभाना पडेगा तुझे
वादा निभाना पडेगा तुझे
हे सजन ओ साजन
ओ बदलते हुए मौसम
का नहीं है भरोसा मुझे
वादा निभाना पडेगा तुझे
ओ जाने वाले..ओ जाने वाले

भीगी भीगी अखिन्यो का
कझरा पुकारे
पलकों से टूट
मेरे सपनों के तारे
तेरे बिन जीउंगी
कैसे मुझे ये बता
दिन वो सुहाने
वापस तू लादे
तड़पा रहा है
तुज बिन मेरा दिल ये प्यासा
वादा निभाना पडेगा तुझे
ओ जाने वाले..ओ जाने वाले

बिन तेरे मैं से जैसा
सुनी डागर हूं
सायर से बिछड़ी
हुई कोई लहर हूं
आँधी ये गम किस
कैसी चुपके से आई
जीभर में तो
सजना मिल भी ना पाई
ज़ालिम जहान ने तुझसे
जुड़ा कर दिया है मुझे
वादा निभाना पडेगा तुझे
ओ जाने वाले..ओ जाने वाले

रहेगा सदा इस्सो
दिल में प्यार तुम्हारा
जीवनी तेरी यादें
का लेकर सहारा
तेरे बिन कोई ना समझ
मेरे मन की बात को
मैं जनता हूं सजना
तेरे मन की बात को
तोड़ जहान के बंधन
आना पडेगा तुझी
वाड़ा निभाना पडेगा तुझे
मेरे साजना ओ सजना
ओ बदलते हुए मौसम
का नहीं है भरोसा मुझे
वादा निभाना पडेगा तुझे
वादा निभाना पडेगा तुझे

Trivia about the song O Jaane Wale Wada Nibhana by Anuradha Paudwal

Who composed the song “O Jaane Wale Wada Nibhana” by Anuradha Paudwal?
The song “O Jaane Wale Wada Nibhana” by Anuradha Paudwal was composed by Sameer.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score