Phir Yeh Sawan Ki Ghata

Shyam

फिर यह सावन की घटा झूम के लहराई हैं
फिर यह सावन की घटा झूम के लहराई हैं
दिल ये कहता हैं उन्हें याद मेरी आई हैं
फिर यह सावन की घटा झूम के लहराई हैं
दिल ये कहता हैं उन्हें याद मेरी आई हैं
फिर यह सावन की घटा झूम के लहराई हैं

हमारी दास्तान बरखा उन्हें सुनाएगी
हमारी दास्तान बरखा उन्हें सुनाएगी
ये बहते पानी के सरगम उन्हें सताएगी
उनको ना आने की बहारो ने कसम खाई हैं
फिर यह सावन की घटा झूम के लहराई हैं
दिल ये कहता हैं उन्हें याद मेरी आई हैं
फिर यह सावन की घटा झूम के लहराई हैं

हमारा प्यार वो दिल से मिटता नही सकते
हमारा प्यार वो दिल से मिटता नही सकते
चुराके दिल मेरा आखें चुरा नही सकते
वो भुला दे जो हूमें उनकी भी रषवाई हैं
फिर यह सावन की घटा झूम के लहराई हैं
दिल ये कहता हैं उन्हें याद मेरी आई हैं
फिर यह सावन की घटा झूम के लहराई हैं

Trivia about the song Phir Yeh Sawan Ki Ghata by Anuradha Paudwal

When was the song “Phir Yeh Sawan Ki Ghata” released by Anuradha Paudwal?
The song Phir Yeh Sawan Ki Ghata was released in 2008, on the album “Nagma-E-Mohabbat”.
Who composed the song “Phir Yeh Sawan Ki Ghata” by Anuradha Paudwal?
The song “Phir Yeh Sawan Ki Ghata” by Anuradha Paudwal was composed by Shyam.

Most popular songs of Anuradha Paudwal

Other artists of Film score