Tere Bin Yaara [Remix]

Arko

ओ करम खुदाया है, तुझे दिल में बसाया है
खुद टूट के दिल मुझको, इस मोड़ पे लाया है
हो तेरे बिन यारा, बेरंग बहारा
है रात बेगानी, है रश्क सहारा
हो तेरे बिन यारा, बेरंग बहारा
है रात बेगानी, न नींद गँवारा
तेरे बिन यारा

मैंने छोड़े हैं बाकी सारे रास्ते
बस आया हूँ तेरे वास्ते
मेरी साँसों पे तेरा नाम है, पहचान वे
मैंने किये हज़ारों मिन्नतें
मुझे मिली न रब की रहमतें
इक तू ही मेरा अंजाम है, ये मान वे
ओ करम खुदाया है, तुझे दिल में बसाया है
खुद टूट के दिल मुझको, इस मोड़ पे लाया है
हो तेरे बिन यारा, बेरंग बहारा
है रात बेगानी, है रश्क सहारा
हो तेरे बिन यारा, बेरंग बहारा
है रात बेगानी, न नींद गँवारा
हो तेरे बिन यारा (यारा)

हो तेरे बिन यारा, बेरंग बहारा
है रात बेगानी, है रश्क सहारा
हो तेरे बिन यारा, बेरंग बहारा
है रात बेगानी, न नींद गँवारा

Most popular songs of Arko

Other artists of Film score