Roke Na Ruke Naina [Unplugged]

AMAL ISRAR MALLIK, RAKESH KUMAR PAL

तु जो नज़रों के सामने कल होगा नहीं
तुझको देखे बिन मैं
मर ना जाऊं कहीं
तु जो नज़रों के सामने कल होगा नहीं
तुझको देखे बिन मैं
मर ना जाऊं कहीं
तुझको भूल जाऊं कैसे
माने ना मनाऊं कैसे
तू बता
रोके ना रुके नैना
तेरी ओर है इन्हें तो रहना
रोके ना रुके नैना

काटता हूँ लाखों लम्हें
कटते नहीं हैं
साए तेरी यादों के
हटते नहीं हैं
काटता हूँ लाखों लम्हें
कटते नहीं हैं
साए तेरी यादों के
हटते नहीं हैं
सूख गए हैं आंसू तेरी जुदाई के
पलकों से फिर भी बादल
छंटते नहीं है
खुदको मैं हंसाऊँ कैसे
माने ना मनाऊं कैसे
तू बता
रोके ना रुके नैना
तेरी ओर है इन्हें तो रहना
रोके ना रुके नैना

हाथों की लकीरें दो मिलती जहां है
जिसको पता है बता दे
जगह वो कहाँ है
इश्क़ में जाने कैसी ये बेबसी है
धडकनों से मिलकर भी दिल तन्हा है
दूरी मैं मिटाऊँ कैसे
माने ना मनाऊं कैसे
तू बता
रोके ना रुके नैना
तेरी और है इन्हें तो रहना
रोके ना रुके नैना


Trivia about the song Roke Na Ruke Naina [Unplugged] by Armaan Malik

Who composed the song “Roke Na Ruke Naina [Unplugged]” by Armaan Malik?
The song “Roke Na Ruke Naina [Unplugged]” by Armaan Malik was composed by AMAL ISRAR MALLIK, RAKESH KUMAR PAL.

Most popular songs of Armaan Malik

Other artists of Contemporary R&B