Sayyare

Astha Jagiasi, Sujeet Shetty

सय्यरे, सय्यरे
प्यारे प्यारे सय्यरे
ये ज़मीन के हैं तारे
इनको खुल के चमकाने तो दो
सय्यरे सय्यरे, सय्यरे सय्यरे
यह अंधेरोन में क्यूँ खो गये
सय्यरे सय्यरे, ये तारे ये तारे
डोर खुशियों से क्यूँ हो गये

झिलमिल करते सारे हैं
रंगों के ये धारे हैं
बेरंग हैं, क्यूँ बेरंग है
नन्हे से परिंदे है
उड़ने के चाहत में ये
बेज़ार हैं, क्यूँ बेज़ार हैं
उम्मीद का एक रास्ता दिखाओ
इन्न लादलों में रोशनी जगाओ
तुम थाम लो हाथ ये मासूम सा
सय्यरे, सय्यरे
यह अंधेरोन में क्यूँ खो गये
सय्यरे, ये तारे
डोर खुशियों से क्यूँ हो गये

हाथों की लक़ीरों से
रूठी सी तक़डीरों से
हैरान है, ये हैरान है
मंज़िल के ठिकाने से
खुद को आज़माने से
अंजान है, ये अंजान है
चेहरे से इनके धूल तो हटाओ
इनके दिलों में आरज़ू बसाओ
तुम थाम लो हाथ ये मासूम सा
सय्यरे सय्यरे, सय्यरे सय्यरे
यह अंधेरोन में क्यूँ खो गये
सय्यरे सय्यरे, ये तारे ये तारे
डोर खुशियों से क्यूँ हो गये
ह्म

Trivia about the song Sayyare by Armaan Malik

Who composed the song “Sayyare” by Armaan Malik?
The song “Sayyare” by Armaan Malik was composed by Astha Jagiasi, Sujeet Shetty.

Most popular songs of Armaan Malik

Other artists of Contemporary R&B