Tum Aaogey

Rashmi Virag

मेरा घर तेरे बिना सुना है
मेरा घर तेरे बिना सुना है
खाली दीवारें तुझको पुकारे
खिड़की की तन्हाईयां बस निहारे
वो रस्ता जिसपे चलके तुम आओगे
तुम आओगे, तुम आओगे
तुम आओगे, तुम आओगे

आँगन में भी धूप आती नही है
फूलों की क्यारी भी रूठी
घर तक तुम्हारे जो जाती है राहें
मुंह मोड़ के हमसे बैठी
कमरों की किस्मत जगाने को आजा
मेरे अंधेरे मिटाने को आजा
हर एक कोने को है ये यकीन आओगे
तुम आओगे, तुम आओगे
तुम आओगे, तुम आओगे

हाथों की चूड़ी है खामोश देखो
टूटी बुढ़ापे की लाठी
पूजा की थाली में दम तोड़ती है
बहना की प्यारी सी राखी
हो मीठी सी लोरी सुनने को आजा
ममता के आँचल में छुपने को आजा
टूटे खिलौनो को है ये यकीन आओगे

तुम आओगे, तुम आओगे (तुम आओगे, तुम आओगे)
तुम आओगे, तुम आओगे (तुम आओगे, तुम आओगे)

Trivia about the song Tum Aaogey by Armaan Malik

Who composed the song “Tum Aaogey” by Armaan Malik?
The song “Tum Aaogey” by Armaan Malik was composed by Rashmi Virag.

Most popular songs of Armaan Malik

Other artists of Contemporary R&B