Krishna Teri Ho Gyi

Jaani

मैं राधा तेरी धुन में
कृष्णा ऐसे खो गयी
मैं राधा तेरी धुन में
कृष्णा ऐसे कोह गयी
बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी

बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी

ओह जब आपने पकड़े हाथ
तो दुनियाँ मेरी हो गयी

आपने पकड़े हाथ
तो दुनियाँ मेरी हो गयी
बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी
बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी

राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे

ओह मिट्टी में जा के डूब गयी कश्ती मेरी
हाए कब से जल रही थी बस्ती मेरी
हाए मिटने वाली ही थी हस्ती मेरी
हाए कब से जल रही थी बस्ती मेरी

कृष्णा जी आए बचाए मुझे
ओ माया भी माया दिखाए मुझे
काहे का दर्र है कृष्णा के होते
फिर चाहे लोग जलाए मुझे

तन पर वास्तर ना खाने को रोटी
ना चाँदी ना सोना ना हीरे ना मोती
कोई माने या ना माने मैं तो यह मानु
के कृष्णा ना होते ये दुनियाँ ना होती

हो जब आपकी पड़ी नज़र
आग को बारिश धू गयी
आपकी पड़ी नज़र
आग को बारिश धू गयी

बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी

बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी
बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी

बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी
बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी

हो तुझसे कर सकती हूँ
सौ सदियों तक बातें मैं
हाए तू मेरा दिल है
और हूँ तेरी आँखें मैं
हाए तू मेरा दिल है
और हूँ तेरी आँखें मैं

यह सूरज भी तेरा, तेरे कहने से छुपता है
हाए आसमान यह कृष्णा तेरे आगे झुकता है
हाए आसमान यह कृष्णा तेरे आगे झुकता है

मुझे ढूँढ ना पाए अपने
मैं तुझमें ऐसे खू गयी

बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी
बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी
बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी
बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी

Trivia about the song Krishna Teri Ho Gyi by Asees Kaur

Who composed the song “Krishna Teri Ho Gyi” by Asees Kaur?
The song “Krishna Teri Ho Gyi” by Asees Kaur was composed by Jaani.

Most popular songs of Asees Kaur

Other artists of Film score