Chand Suraj Phool

Payam Sayeedi

चाँद सूरज फूल हुसने
कहकशा रहने दिया
चाँद सूरज फूल हुसने
कहकशा रहने दिया
चुन लिया मैने तुम्हें
चुन लिया मैने तुम्हें
सारा जहाँ रहने दिया
चाँद सूरज फूल हुसने

हम ने अंज़ामे मोहब्बत
उनसे पुचछा जिस घड़ी
हम ने अंज़ामे मोहब्बत
उनसे पुचछा जिस घड़ी
शम्मा ज़ालिम ने बुझा दी
और धुआँ रहने दिया
शम्मा ज़ालिम ने बुझा दी
और धुआँ रहने दिया
चुन लिया मैने तुम्हें
चुन लिया मैने तुम्हें
सारा जहाँ रहने दिया
चाँद सूरज फूल

दोस्तो फ़ितरत में ये भी
बिजली ओ से कम नही
दोस्तो फ़ितरत में ये भी
बिजली ओ से कम नही
घर सलामत इश्क़ ने
किस का यहाँ रहने दिया
घर सलामत इश्क़ ने
किस का यहाँ रहने दिया
चुन लिया मैने तुम्हें
चुन लिया मैने तुम्हें
सारा जहाँ रहने दिया
चाँद सूरज फूल

जिस ने इन्न उँचे मकानो
को सँवारा खून से
जिस ने इन्न उँचे मकानो
को सँवारा खून से
उसको ही हालात ने
क्यूँ बेमकान रहने दिया
उसको ही हालात ने
क्यूँ बेमकान रहने दिया
चुन लिया मैने तुम्हें
चुन लिया मैने तुम्हें
सारा जहाँ रहने दिया
चाँद सूरज फूल हुसने
कहकशा रहने दिया
चाँद सूरज फूल

Trivia about the song Chand Suraj Phool by Ashok Khosla

When was the song “Chand Suraj Phool” released by Ashok Khosla?
The song Chand Suraj Phool was released in 2008, on the album “Dhanak”.
Who composed the song “Chand Suraj Phool” by Ashok Khosla?
The song “Chand Suraj Phool” by Ashok Khosla was composed by Payam Sayeedi.

Most popular songs of Ashok Khosla

Other artists of Traditional music