Tum Ne Kuch

HARDIP SIDHU, PYAR KI BAATEIN, PREMPAL HANS, PRAVEEN BHARADWAJ

तुमने कुच्छ कहा
हमने कुच्छ कहा

तुमने कुच्छ कहा
हमने कुच्छ कहा
चली प्यार की बातें
हो चली यार की बातें
धीरे धीरे दिल में हो
तेरे मेरे दिल में
हाय तेरे मेरे दिल में

तुमने कुत्छ कहा
हमने कुच्छ कहा
चली प्यार की बातें
हो चली यार की बातें
हो धीरे धीरे दिल में हो
तेरे मेरे दिल में
हाय तेरे मेरे दिल में
तुमने कुच्छ कहा
हमने कुच्छ कहा

तुमसे मिली जो आँखें
दिल बार बार खोया
आजा ढूंदे दिल को
मेरे साथिया मेरे साथिया
नींद नही आई तुझे
मैं भी नही यार सोया
तडपे दोनो दिल जानिया

चली प्यार की बातें
हो चली यार की बातें
धीरे धीरे दिल में हो
तेरे मेरे दिल में
तेरे मेरे दिल में
तुमने कुच्छ कहा
हमने कुच्छ कहा

पहली मोहब्बत तेरी
मेरा पहला प्यार हैं यह
सीने से लगा ले
इस प्यार को इस प्यार को
कोई कहे जीत हैं
यह कोई कहे हार हैं यह
भूलेंगे ना यूँ इकरार को

चली प्यार की बातें
हो चली यार की बातें
धीरे धीरे दिल में हो
तेरे मेरे दिल में
तेरे मेरे दिल में

तुमने कुच्छ कहा
हमने कुच्छ कहा
चली प्यार की बातें
हो चली यार की बातें
धीरे धीरे दिल में
हाय तेरे मेरे दिल में
तेरे मेरे दिल में
तुमने कुच्छ कहा
हमने कुच्छ कहा

Most popular songs of Babul Supriyo

Other artists of Film score