Aana Jana [Part I]

SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR, BAPPI LAHIRI

ममम हम्म हम्म
हम्म मम मम हम्म
आ हा हा हा हा हा हा हा
आना जाना लगा रहेगा
दुःख जायेगा सुख आएगा

आना जाना लगा रहेगा
दुःख जायेगा सुख आएगा
करेगा जो भी भलाई के काम
उसका ही नाम रह जाएगा
आना जाना लगा रहेगा
दुःख जायेगा सुख आएगा
करेगा जो भी भलाई के काम
उसका ही नाम रह जाएगा
मेरे दिल मेरे प्यार
मेरे दिल मेरे प्यार
दुःख जायेगा सुख आएगा
दुःख जायेगा सुख आएगा

मन के जीते जी तुम्हारी
मन के हारे हाल मेरे प्यार
खतरों के आगे तुम न करना
हार कभी स्वीकार मेरे प्यार
तूफ़ान बुझा न पायेगा
विश्वास के दिए
दुःख जायेगा सुख आएगा
दुःख जायेगा सुख आएगा
आना जाना लगा रहेगा
दुःख जायेगा सुख आएगा
मेरे दिल मेरे प्यार
मेरे दिल मेरे प्यार
दुःख जायेगा सुख आएगा
दुःख जायेगा सुख आएगा

मौत नहीं अपने बस में
जीना तोह हैं अपने हाथ मेरे प्यार
ऐसे मुस्काते हुए जीना
ग़म को देना मात मेरे प्यार
आज को न खोना बीते कल के लिए
दुःख जायेगा सुख आएगा
दुःख जायेगा सुख आएगा
आना जाना लगा रहेगा
दुःख जायेगा सुख आएगा
करेगा जो भी भलाई के काम
उसका ही नाम रह जाएगा
मेरे दिल मेरे प्यार
मेरे दिल मेरे प्यार

Trivia about the song Aana Jana [Part I] by Bappi Lahiri

Who composed the song “Aana Jana [Part I]” by Bappi Lahiri?
The song “Aana Jana [Part I]” by Bappi Lahiri was composed by SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR, BAPPI LAHIRI.

Most popular songs of Bappi Lahiri

Other artists of Film score