Bacha Le Sambha Le

BAPPI LAHIRI, FAROOQ QAISER KAFEEL AZAR

बचा ले बचा ले संभा ले
कोई तो यहा से निकाले
इधर कबर उधर कबर
हैं मुर्दे कबर ज़मीन पर
इधर डर उधर भी डर
बचा ले बचा ले संभा ले
कोई तो यहा से निकाले
इस का का पुलाव जलदी पकाओ
भूखे हैं कब से सब को खिलाओ
बचा ले बचा ले संभा ले
कोई तो यहा से निकले
इधर कबार उधर कबार
हैं मुर्दे कबार ज़मीन पर
इधर डर उधर भी डर
ओ बाबू

काले अँधेरे साथी हे मेरे
मुझको हे घेरे कहाँ जाऊं में
रातों के तेरे भूतों के फेरे
पीछे हे जहाँ जाऊं में
काले अँधेरे साथी हे मेरे
मुझको हे घेरे कहाँ जाऊं में
रातों के तेरे भूतों के फेरे
पीछे हे जहाँ जाऊं में
तू जो डरेगा
नखरे करेगा
हमभी मरे थे
तू भी मरेगा
बचा ले
बचा ले बचा ले संभा ले
कोई तो यहाँ से निकले
इधर कबार उधर कबार
हैं मुर्दे कबार ज़मीन पर
इधर दर उधर भी दर
ओ बाबा

भूतो के मेले लखो झमेले
हम हैं अकेले कहा फस गये
तेरी गली में भूले से आए
जाना कहा था कहा फस गये
भूतो के मेले लखो झमेले
हम हैं अकेले कहा फस गये
तेरी गली में भूले से आए
जाना कहा था कहा फस गये
लौटा हैं ज़िंदा मुर्दा बना दो
बाहर हैं सर्दी अंदर बुला लो
बचा ले बचा ले संभा ले
कोई तो यहाँ से निकले
इधर कबार उधर कबार
हैं मुर्दे कबार ज़मीन पर
इधर दर उधर भी दर
बचा ले बचा ले संभा ले
कोई तो यहा से निकाले
इस का का पुलाव जलदी पकाओ
भूखे हैं कब से सब को खिलाओ
बचा ले बचा ले

Trivia about the song Bacha Le Sambha Le by Bappi Lahiri

Who composed the song “Bacha Le Sambha Le” by Bappi Lahiri?
The song “Bacha Le Sambha Le” by Bappi Lahiri was composed by BAPPI LAHIRI, FAROOQ QAISER KAFEEL AZAR.

Most popular songs of Bappi Lahiri

Other artists of Film score