Aahat Si Koi Aaye

Jaan Nisar Akhtar

आहट सी कोई आए तो लगता है
तो लगता है कि तुम हो
आहट सी कोई आए तो लगता है कि तुम हो
साया कोई लहराए, तो लगता है
तो लगता है कि तुम हो
आहट सी कोई आए तो लगता है कि तुम हो

जब शाख कोई हाथ लगाते ही चमन में
जब शाख कोई हाथ लगाते ही चमन में
शरमायें लचक जाए तो लगता है कि तुम हो
शरमायें लचक जाए तो लगता है
तो लगता है कि तुम हो
आहट सी कोई आए तो लगता है कि तुम हो

संदल से महकती हुई पुरकैफ़ हवा का
संदल से महकती हुई पुरकैफ़ हवा का
झोंका कोई टकराये तो लगता है कि तुम हो
झोंका कोई टकराये तो लगता है
तो लगता है कि तुम हो
साया कोई लहराए, तो लगता है कि तुम हो
तो लगता है कि तुम हो, तो लगता है कि तुम हो

Trivia about the song Aahat Si Koi Aaye by Bhupinder Singh

When was the song “Aahat Si Koi Aaye” released by Bhupinder Singh?
The song Aahat Si Koi Aaye was released in 2008, on the album “The Khazana Concert”.
Who composed the song “Aahat Si Koi Aaye” by Bhupinder Singh?
The song “Aahat Si Koi Aaye” by Bhupinder Singh was composed by Jaan Nisar Akhtar.

Most popular songs of Bhupinder Singh

Other artists of Film score