Do Ghadi Behla Gai Parchhaiyan

GANESH BIHARI SHRIVASTAVA, RAGHUNATH SETH

दो घड़ी बहला गई परछाईयां
दो घड़ी बहला गई परछाईयां
फिर वही हम है वही तनहाईयाँ तनहाईयाँ
दो घड़ी बहला गई परछाईयां

रसमसाता जिस्म पूनम की छटा
ये घनेरे बाल सावन की घटा
तुम जो हँसकर बादलों को देख लो
तुम जो हँसकर बादलों को देख लो
बिजलियाँ लेने लगे अंगड़ाईयाँ
फिर वही हम है वही तनहाईयाँ तनहाईयाँ
दो घड़ी बहला गई परछाईयां

जो भी इन आँखों में खोया खो गया
जो तुम्हारा हो गया बस हो गया
जो भी इन आँखों में खोया खो गया
जो तुम्हारा हो गया बस हो गया
डूबनेवाला न फिर उभरा कभी
डूबनेवाला न फिर उभरा कभी
उफ‌ निगाह-ए-नाज़ की गहराइयाँ
फिर वही हम है वही तनहाईयाँ तनहाईयाँ
दो घड़ी बहला गई परछाईयां

तुम मेरी दुनिया मेरा ईमान भी हो
तुम मेरी हसरत तुम्ही अरमां भी हो
तुम जो हो तो हर तरफ संगीत है
तुम जो हो तो हर तरफ संगीत है
तुम नहीं तो ज़हर है शहनाईयाँ
फिर वही हम है वही तनहाईयाँ तनहाईयाँ
दो घड़ी बहला गई परछाईयां
फिर वही हम है वही तनहाईयाँ तनहाईयाँ
दो घड़ी बहला गई परछाईयां

Trivia about the song Do Ghadi Behla Gai Parchhaiyan by Bhupinder Singh

Who composed the song “Do Ghadi Behla Gai Parchhaiyan” by Bhupinder Singh?
The song “Do Ghadi Behla Gai Parchhaiyan” by Bhupinder Singh was composed by GANESH BIHARI SHRIVASTAVA, RAGHUNATH SETH.

Most popular songs of Bhupinder Singh

Other artists of Film score