Gulab Jism Ka

BHAI HARBANS SINGH JI

गुलाब जिस्म का
गुलाब जिस्म का
यूँ ही नहीं खिला होगा
गुलाब जिस्म का
यूँ ही नहीं खिला होगा
हवा ने पहले तुझे
हवा ने पहले तुझे
फिर मुझे छुआ होगा
हवा ने पहले तुझे
फिर मुझे छुआ होगा
हवा ने पहले तुझे

शरीर शोख़ किरण
मुझको चूम लेती हैं
शरीर शोख़ किरण
मुझको चूम लेती हैं
ज़रूर इसमें
ज़रूर इसमें इशारा
तेरा छुपा होगा
ज़रूर इसमें इशारा
तेरा छुपा होगा
ज़रूर इसमें

मेरी पसंद पे तुझको भी
रश्क आएगा
मेरी पसंद पे तुझको भी
रश्क आएगा
के आईने से
के आईने से जहा
तेरा सामना होगा
के आईने से जहा
तेरा सामना होगा
के आईने से

मैं तेरे साथ रहूंगी
वफ़ा की राहों में
मैं तेरे साथ रहूंगी
वफ़ा की राहों में
ये अहद हैं
ये अहद हैं ना मेरे दिल से
तू जुदा होगा
ये अहद हैं ना मेरे दिल से
तू जुदा होगा

गुलाब जिस्म का
यूँ ही नहीं खिला होगा

हवा ने पहले तुझे (ह्म ह्म ह्म)
फिर मुझे छुआ होगा (ह्म ह्म ह्म)

गुलाब जिस्म का (ह्म ह्म ह्म)
यूँ ही नहीं खिला होगा (ह्म ह्म ह्म)

हवा ने पहले तुझे (ह्म ह्म ह्म)
फिर मुझे छुआ होगा (ह्म ह्म ह्म)

ह्म ह्म ह्म (ह्म ह्म ह्म)

Trivia about the song Gulab Jism Ka by Bhupinder Singh

Who composed the song “Gulab Jism Ka” by Bhupinder Singh?
The song “Gulab Jism Ka” by Bhupinder Singh was composed by BHAI HARBANS SINGH JI.

Most popular songs of Bhupinder Singh

Other artists of Film score