Jane Yeh Mujhko Kya Ho Raha Hai

RAGHUNATH SETH, VINOD PANDE

सहमी सहमी आहे
है दहशत सी मनन में
जाने यह मुझको क्या हो रहा है
सहमी सहमी आहे
है दहशत सी मनन में
जाने यह मुझको क्या हो रहा है
याद उनकी दिल से जाती नहीं है
जाने यह मुझको क्या हो रहा है

स्याही है रंजो ग़म की
फ़िज़ा सी है साई
हर पल मेरा जी जल राजः है
याद उनकी दिल से जाती नहीं है
जाने यह मुझको क्या हो रहा है

वीरानगी है हरसू
हर पत्ता हिल रहा है
मेरे हाले दिल पे है
आशियाना रो रहा है
याद उनकी दिल से जाती नहीं है
जाने यह मुझको क्या हो रहा है

जितनी भी की है कोशिश
मैं ने भुलाने की उनको
उतना ही उनका मुझ पर
नशा छा रहा है
याद उनकी दिल से जाती नहीं है
जाने यह मुझको क्या हो रहा है
वह अगर आ भी पाये
रुक पाएंगी गर्दिशे क्या
जिनकी खातिर मेरा यह
जहाँ मिट रहा है
याद उनकी दिल से जाती नहीं है
जाने यह मुझको क्या हो रहा है

Trivia about the song Jane Yeh Mujhko Kya Ho Raha Hai by Bhupinder Singh

Who composed the song “Jane Yeh Mujhko Kya Ho Raha Hai” by Bhupinder Singh?
The song “Jane Yeh Mujhko Kya Ho Raha Hai” by Bhupinder Singh was composed by RAGHUNATH SETH, VINOD PANDE.

Most popular songs of Bhupinder Singh

Other artists of Film score