Jo Tumhen Pyar De Sake Apna

AJMERI NASEEM, BHUPENDER SINGH

जो तुम्हें प्यार दे सके अपना
जो तुम्हें प्यार दे सके अपना
ऐसा एक दिल तलाश कर लेना
जो तुम्हें प्यार दे सके अपना
ऐसा एक दिल तलाश कर लेना
मैं तो भटका हुआ मुशफिर हूँ
अपनी मंज़िल तलाश कर लेना
जो तुम्हें प्यार दे सके अपना
ऐसा एक दिल तलाश कर लेना

तुम मेरे साथ चल ना पाओगे
तुम मेरे साथ चल ना पाओगे
तुम मेरे साथ चल ना पाओगे
मेरी राहो में सिर्फ़ काँटे हैं
तुम मेरे साथ चल ना पाओगे
मेरी राहो में सिर्फ़ काँटे हैं
फूल बरसे फूल बरसे
फूल बरसे तुम्हारे दामन पर
ऐसी महफ़िल तलाश कर लेना
फूल बरसे तुम्हारे दामन पर
ऐसी महफ़िल तलाश कर लेना
जो तुम्हें प्यार दे सके अपना
ऐसा एक दिल तलाश कर लेना

डूब जाना नसीब हैं मेरा
डूब जाना नसीब हैं मेरा
अलविदा आखरी सलाम तुम्हें
डूब जाना नसीब हैं मेरा
अलविदा आखरी सलाम तुम्हें
तुम ना आना तुम ना आना
तुम ना आना करीब तूफान के
कोई साहिल तलाश कर लेना
तुम ना आना करीब तूफान के
कोई साहिल तलाश कर लेना
मैं तो भटका हुआ मुशफिर हूँ
अपनी मंज़िल तलाश कर लेना
जो तुम्हें प्यार दे सके अपना
ऐसा एक दिल तलाश कर लेना
जो तुम्हें प्यार दे सके अपना
ऐसा एक दिल तलाश कर लेना
ऐसा एक दिल तलाश कर लेना

Trivia about the song Jo Tumhen Pyar De Sake Apna by Bhupinder Singh

When was the song “Jo Tumhen Pyar De Sake Apna” released by Bhupinder Singh?
The song Jo Tumhen Pyar De Sake Apna was released in 2004, on the album “Jo Tumhen Pyar De Sake”.
Who composed the song “Jo Tumhen Pyar De Sake Apna” by Bhupinder Singh?
The song “Jo Tumhen Pyar De Sake Apna” by Bhupinder Singh was composed by AJMERI NASEEM, BHUPENDER SINGH.

Most popular songs of Bhupinder Singh

Other artists of Film score