Phir Teri Yaad Naye Deep Jalane Aai

Jaidev, Naqsh Lyallpuri

फिर तेरी याद नये डीप जलाने आई
फिर तेरी याद नये डीप जलाने आई
मेरी दुनिया से अंधेरोन को मिटाने आई
फिर तेरी याद नये डीप जलाने आई
फिर तेरी याद

ना अब कोई दर्द ना अब
दर्द का एहसास रहा
ना अब कोई दर्द ना अब
दर्द का एहसास रहा
यूँ लूटा हू मैं के
कुछ भी ना मेरे पास रहा
मेरी बर्बादी पे
मेरी बर्बादी पे यह आश्क बहाने आई
फिर तेरी याद नये डीप जलाने आई
फिर तेरी याद

इन बुझी आँखो के हर
ख्वाब की तबीर जाली
इन बुझी आँखो के हर
ख्वाब की तबीर जाली
जल उठा मैं जो मेरे
प्यार की तहरीर जाली
मेरे दामन में
मेरे दामन में
लगी आग बुझाने आई
फिर तेरी याद नये
डीप जलाने आई
फिर तेरी याद

सोग में डूबी हुई
लगती है खामोश फ़ज़ा
सोग में डूबी हुई
लगती है खामोश फ़ज़ा
इतना तन्हा इतना तन्हा मैं
किसी शाम किसी रात ना तहा
मेरी तन्हाई को
मेरी तन्हाई को
सीने से लगाने आई
फिर तेरी याद नये
डीप जलाने आई
मेरी दुनिया से
अंधेरोन को मिटाने आई
फिर तेरी याद नये
डीप जलाने आई
फिर तेरी याद

Trivia about the song Phir Teri Yaad Naye Deep Jalane Aai by Bhupinder Singh

Who composed the song “Phir Teri Yaad Naye Deep Jalane Aai” by Bhupinder Singh?
The song “Phir Teri Yaad Naye Deep Jalane Aai” by Bhupinder Singh was composed by Jaidev, Naqsh Lyallpuri.

Most popular songs of Bhupinder Singh

Other artists of Film score