Hindutva

Shweta Raj

रंगो में रंग है भगवा रंग
ये रंग बड़ा प्यारा है
ये रंग बड़ा न्यारा है

तू मेरे प्राण में रहता है
तू मेरे अंग पे सजता है
तू मेरे अंग पे सजता है
चाहे जान भी जाए मेरी
सीने से लगा के रखना है
सीने से लगा के रखना है
तू इस देश की आन है
तू इस देश की आन है
तू इस देश की जान है
तू इस देश की जान है
तू मेरा अस्तित्व है
हिंदुत्व है हिंदुत्व है
हिंदुत्व है हिंदुत्व है
तू मेरा अस्तित्व है
हिंदुत्व है हिंदुत्व है
हिंदुत्व है हिंदुत्व है
तू मेरा अस्तित्व है
हिंदुत्व है हिंदुत्व है
हिंदुत्व है हिंदुत्व है
तू मेरे प्राण में रहता है
तू मेरे अंग पे सजता है
तू मेरे अंग पे सजता है

मैं कर्म हूँ मैं धर्म हूँ
बहता हुआ प्रेम हूँ
लोक का समाज का
मानवता का अर्थ हूँ
मैं तन्मयी प्रकाश हूँ
मैं सुनहरा आकाश हूँ
आजादी हूँ, ना भेद हूँ
मैं गरजता मेघ हूँ
गीता का झर झर सार हूँ
गंगा की कलकल धार हूँ
वेद की किताब हूँ
वेद की किताब हूँ
मैं हिन्दू हूँ, मैं हिन्दू हूँ
हिंदुत्व हूँ
मैं हिन्दू हूँ, मैं हिन्दू हूँ
हिंदुत्व हूँ

इक सुर हे देश का
ये सुर भी गाना नहीं
हम सब एक हे
एक ही रहेंगे
कोई और राह पाओ नहीं
कितने ही बलिदानो से
हमने किसे बचाया हे
दुश्मन की चुस्त निगाहों से
हमने किसे छुपाया हे
अपना लहू लहू क्र के
ये परचम लहराया हे
अपना लहू लहू क्र के
ये परचम लहराया हे
तू मेरा अस्तित्व है
हिंदुत्व है हिंदुत्व है
हिंदुत्व है हिंदुत्व है
तू मेरा अस्तित्व है
हिंदुत्व है हिंदुत्व है
हिंदुत्व है हिंदुत्व है
तू मेरा अस्तित्व है
हिंदुत्व है हिंदुत्व है
हिंदुत्व है हिंदुत्व है
हिंदुत्व है हिंदुत्व है

जब डम डम डमरू बाजे
जब डम डम डमरू बाजे
तब हिन्द का सिंह है जागे
तब हिन्द का सिंह है जागे
जब रंग केसरी लगे
तब योद्धा वीर जागे

हिंदुत्व है हिंदुत्व है
हिंदुत्व है हिंदुत्व है

भगवे में हूँ ,गेरुए में हूँ
पूजा के श्लोक में हूँ
शंख के नाद सा
चारो दिशाओं में गूंजता हूँ

मैं ध्यान हूँ मैं ज्ञान हूँ
सन्यासी का संन्यास हूँ
मैं धुआं नहीं, धुप हूँ
मैं शिव का ही तो रूप हूँ
डमरू के डम डम में हूँ
नादो के ढम ढम में हूँ
मैं हिन्दू हूँ, मैं हिन्दू हूँ
हिंदुत्व हूँ
मैं हिन्दू हूँ, मैं हिन्दू हूँ
हिंदुत्व हूँ
रंगो में रंग है भगवा रंग
ये रंग बड़ा न्यारा है
ये रंग बड़ा प्यारा है
ये रंग बड़ा न्यारा है
ये रंग बड़ा प्यारा है
तू मेरे प्राण में रहता है
तू मेरे अंग पे सजता है
तू मेरे अंग पे सजता है
चाहे जान भी जाए मेरी
सीने से लगा के रखना है
सीने से लगा के रखना है
तू इस देश की आन है
तू इस देश की आन है
तू इस देश की जान है
तू इस देश की जान है
हो हो हो
हिंदुत्व है
हो हो हो
हिंदुत्व है
हो हो हो
हिंदुत्व है
हो हो हो
हिंदुत्व है
हिंदुत्व है

Trivia about the song Hindutva by Daler Mehndi

Who composed the song “Hindutva” by Daler Mehndi?
The song “Hindutva” by Daler Mehndi was composed by Shweta Raj.

Most popular songs of Daler Mehndi

Other artists of World music