Mujhe Peene Do 2.0

Gautam G Sharma, Gurpreet Saini

दिल टूटा तो आवाज़ बड़ी देर तक सुनाई दी
दिल टूटा तो आवाज़ बड़ी देर तक सुनाई दी
कुछ इस तरह हर टुकड़े ने
उसकी बेवफ़ाई की गवाही दी
मैं संभलता भी तो आख़िर कैसे
मैं संभलता भी तो आख़िर कैसे
मुझे कल मोड़ पर
वो किसी और के साथ दिखाई दी

तेरे प्यार ने सरे आम बदनाम कर दिया मुझे
शराब का ग़ुलाम कर दिया मुझे
ना जी रहा हूँ ना मैं मर सका
ऐसा मेरा हॅश्र है बन गया
जो पहले महखाना था
वो घर है बन गया
के अब तो साकी ने भी
जाम का हिसाब ना रखा
दर्द होता है दर्द होने दो
ज़ख़्म गहरा है इसे रहने दो
आँखें रोती है इन्हे रोने दो
याद आई है मुझे पीने दो
रात आई है रात आने दो
नशा होता है नशा होने दो
दिल जलता है दिल जलने दो
याद आई है मुझे पीने दो

कस्में सब झूठी हैं वादे सब झूठें हैं
लगता है मुझसे तो रब सारे रूठें हैं
गैरों के संग कैसे हसने लगी हो
मेरी तो आँखों से आँसू ना सूखे हैं

रात आई है रात आने दो
नशा होता है नशा होने दो
दिल जलता है दिल जलने दो
याद आई है मुझे पीने दो
रात आई है रात आने दो
नशा होता है नशा होने दो
दिल जलता है दिल जलने दो
याद आई है मुझे पीने दो

मुझे पीने दो

Trivia about the song Mujhe Peene Do 2.0 by Darshan Raval

Who composed the song “Mujhe Peene Do 2.0” by Darshan Raval?
The song “Mujhe Peene Do 2.0” by Darshan Raval was composed by Gautam G Sharma, Gurpreet Saini.

Most popular songs of Darshan Raval

Other artists of Contemporary R&B