Aap Hai Kyun Khafa

Masroor Anwar

आप हैं क्यों ख़फ़ा, कुछ पता तो चले
आप हैं क्यों ख़फ़ा, कुछ पता तो चले
है मेरी क्या खता, कुछ पता तो चले
आप हैं क्यों ख़फ़ा, कुछ पता तो चले
कुछ पता तो चले

आज चेहरे पे रंग-ए-उदासी है क्यूँ
आज चेहरे पे रंग-ए-उदासी है क्यूँ
उदासी है क्यूँ
ऐ मेरे दिलरुबा कुछ पता तो चले
आप हैं क्यों ख़फ़ा, कुछ पता तो चले
आप हैं क्यों ख़फ़ा, कुछ पता तो चले
कुछ पता तो चले

आपके और मेरे प्यार के दरमियाँ
आपके और मेरे प्यार के दरमियाँ
प्यार के दरमियाँ
क्यों है यह फासिला कुछ पता तो चले
आप हैं क्यों ख़फ़ा, कुछ पता तो चले
आप हैं क्यों ख़फ़ा, कुछ पता तो चले
कुछ पता तो चले

मैं अगर बेवफा हूँ तो यूँ ही सही
मैं अगर बेवफा हूँ तो यूँ ही सही
तो यूँ ही सही
कौन है बावफा कुछ पता तो चले
आप हैं क्यों ख़फ़ा, कुछ पता तो चले
आप हैं क्यों ख़फ़ा, कुछ पता तो चले
है मेरी क्या खता, कुछ पता तो चले
आप हैं क्यों ख़फ़ा, कुछ पता तो चले
आप हैं क्यों ख़फ़ा, कुछ पता तो चले
आप हैं क्यों ख़फ़ा, कुछ पता तो चले
आप हैं क्यों ख़फ़ा, कुछ पता तो चले

Trivia about the song Aap Hai Kyun Khafa by Ghulam Ali

When was the song “Aap Hai Kyun Khafa” released by Ghulam Ali?
The song Aap Hai Kyun Khafa was released in 2001, on the album “Aitbaar”.
Who composed the song “Aap Hai Kyun Khafa” by Ghulam Ali?
The song “Aap Hai Kyun Khafa” by Ghulam Ali was composed by Masroor Anwar.

Most popular songs of Ghulam Ali

Other artists of Film score