Dil Milaya Aur Gham Shanaas Mila

Sagar Siddique

न उड़ा यूँ ठोकरों से, मेरी ख़ाक-ए-क़ब्र ज़ालिम
यही एक रह गई है मेरे प्यार की निशानी
तुझे पहले ही कहा था, है जहाँ सराय-फ़ानी
दिल-ए-बदनसीब तूने मेरी बात ही ना मानी
ये इनायत ग़ज़ब की ये बला की मेहरबानी
मेरी ख़ैरियत भी पूछी किसी और की ज़बानी
दिल मिला और ग़म शनास मिला
दिल मिला और ग़म शनास मिला
दिल मिला और ग़म शनास मिला
फूल को आग का लिबास मिला
दिल मिला और ग़म शनास मिला
दिल मिला और ग़म शनास मिला
फूल को आग का लिबास मिला
दिल मिला और ग़म शनास मिला

हर शनावर भँवर में डूबा था
हर शनावर भँवर में डूबा था
भँवर में डूबा था
हर शनावर भँवर में डूबा था
जो सितारा मिला उदास मिला
दिल मिला और ग़म शनास मिला
दिल मिला और ग़म शनास मिला

मैकदे के सिवा हमारा पता
मैकदे के सिवा हमारा पता
उनकी ज़ुल्फ़ों के आस-पास मिला
उनकी ज़ुल्फ़ों के आस-पास मिला
उनकी ज़ुल्फ़ों के आस-पास मिला
दिल मिला और ग़म शनास मिला

आब-ए-हैवाँ की धूम थी ‘सागर
आब-ए-हैवाँ की धूम थी ‘सागर
आब-ए-हैवाँ की धूम थी ‘सागर
सादा पानी का इक गिलास मिला
सादा पानी का इक गिलास मिला
दिल मिला और ग़म शनास मिला
फूल को आग का लिबास मिला
दिल मिला और ग़म शनास मिला
दिल मिला और ग़म शनास मिला

Trivia about the song Dil Milaya Aur Gham Shanaas Mila by Ghulam Ali

Who composed the song “Dil Milaya Aur Gham Shanaas Mila” by Ghulam Ali?
The song “Dil Milaya Aur Gham Shanaas Mila” by Ghulam Ali was composed by Sagar Siddique.

Most popular songs of Ghulam Ali

Other artists of Film score