Hum Tumhe Aisi Pila Denge

Ustad Ghulam Ali

कौन हैं जिसने मैं नही चकी
कौन जूती कसम ख़ाता हैं
मैकड़े से जो बच निकलता हैं
तेरी आँखों में डूब जाता हैं

हम तुम्हे ऐसी पीला देंगे
तुम आओ तो सहीं
हम तुम्हे ऐसी पीला देंगे
तुम आओ तो सहीं
होश का नाम भुला देंगे
तुम आओ तो सहीं
हम तुम्हे ऐसी पीला देंगे
तुम आओ तो सहीं

जाम बोतल से भरो और
लगलो मुँह से
जाम बोतल से भरो और
लगलो मुँह से
तुम को पीना भी सीखा देंगे
तुम आओ तो सहीं
तुम को पीना भी सीखा देंगे
तुम आओ तो सहीं

आज कल रोज हैं मैखने में
आना जाना
आज कल रोज हैं मैखने में
आना जाना
तुम को साक़ी से मिला देंगे
तुम आओ तो सहीं
तुम को साक़ी से मिला देंगे
तुम आओ तो सहीं

क्या कहाँ घूम ने
सता रखा हैं तौबा तौबा
क्या कहाँ गम आ आ
क्या कहाँ घूम ने
सता रखा हैं तौबा तौबा
घूम को थोड़ी सी पीला देंगे
तुम आओ तो सहीं
घूम को थोड़ी सी पीला देंगे
तुम आओ तो सहीं
होश का नाम भुला देंगे
तुम आओ तो सहीं
हम तुम्हे ऐसी पीला देंगे
तुम आओ तो सहीं
हम तुम्हे ऐसी पीला देंगे
तुम आओ तो सहीं

Trivia about the song Hum Tumhe Aisi Pila Denge by Ghulam Ali

When was the song “Hum Tumhe Aisi Pila Denge” released by Ghulam Ali?
The song Hum Tumhe Aisi Pila Denge was released in 1994, on the album “Once More”.
Who composed the song “Hum Tumhe Aisi Pila Denge” by Ghulam Ali?
The song “Hum Tumhe Aisi Pila Denge” by Ghulam Ali was composed by Ustad Ghulam Ali.

Most popular songs of Ghulam Ali

Other artists of Film score