Woh Koi Aur Na Tha

AHMED NADEEM QASMI, GHULAM ALI

वो कोई और ना था चाँद खुशक़ पत्ते थे
वो कोई और ना था चाँद खुशक़ पत्ते थे
वो कोई और ना था चाँद खुशक़ पत्ते थे
वो कोई और ना था चाँद खुशक़ पत्ते थे
शजार से टूट के जो फास्ल ए गुल पे रोए थे
वो कोई और ना था चाँद खुशक़ पत्ते थे
वो कोई और ना था चाँद खुशक़ पत्ते थे

अभी अभी तुम्हे सोचा तो कुच्छ ना याद आया
अभी अभी तुम्हे सोचा तो कुच्छ ना याद आया
अभी अभी तुम्हे सोचा तो कुच्छ ना याद आया
अभी अभी तो हम इक दूसरे से बिच्छड़े थे
अभी अभी तो हम इक दूसरे से बिच्छड़े थे
शजार से टूट के जो फास्ल ए गुल पे रोए थे
वो कोई और ना था चाँद खुशक़ पत्ते थे

तमाम उम्र वफ़ा के गुनहगार रहे
तमाम उम्र वफ़ा के गुनहगार रहे
ये और बात के हम आदमी तो अच्छे थे
शजार से टूट के जो फास्ल ए गुल पे रोए थे
वो कोई और ना था चाँद खुशक़ पत्ते थे
वो कोई और ना था चाँद खुशक़ पत्ते थे

नदीम जो भी मुलाक़ात थी अधूरी थी
नदीम जो भी मुलाक़ात थी अधूरी थी
नदीम जो भी मुलाक़ात थी अधूरी थी
के एक चेहरे के पिच्चे हज़ार चेहरे थे
के एक चेहरे के पिच्चे हज़ार चेहरे थे
शजार से टूट के जो फास्ल ए गुल पे रोए थे
वो कोई और ना था चाँद खुशक़ पत्ते थे
वो कोई और ना था चाँद खुशक़ पत्ते थे

Trivia about the song Woh Koi Aur Na Tha by Ghulam Ali

Who composed the song “Woh Koi Aur Na Tha” by Ghulam Ali?
The song “Woh Koi Aur Na Tha” by Ghulam Ali was composed by AHMED NADEEM QASMI, GHULAM ALI.

Most popular songs of Ghulam Ali

Other artists of Film score