Aa Gaye Re Hum Yun Masti Mein

Ravindra Jain

पटाखा मैं हूं पटाखा
पटाखा मैं हूं पटाखा
जब तक चुप हूं समझो गनीमत
चल जाऊ से धमाका
पटाखा पटाखा मैं हूं पटाखा
पटाखा मैं हूं पटाखा

हाय मंगला खुला है दिल का बांग्ला
नहीं कोई खिडकी जंगला सीधी चली आ

ओ हो हो हो ओ हो हो हो
बरसो से मैं बनकर साकी
बरसो से मैं बनकर साकी
सबको पीलाती आई हु
आज मुझी को होश नहीं
मैं होश उडाती आई हूं
अरे आज मुझी को होश नहीं
मैं होश उडाती आई हूं
इलाका दिल का इलाका

हाय जान लेगी

इलाका दिल का इलाका
है यार की खुशीओ से भर लिया मैंने
अपने दिल का इलका
हेए हेए हेए
पटाखा मैं हूं पटाखा
पटाखा मैं हूं पटाखा

अरे वाह छ्मक छल्लो क्या नाचती हैं तू

सबके दिल में आग लगाके
सबके दिल में आग लगाके
आग से आग बुझाती हु
आग से खेलू आग ही झेलु
आग से फूल खिलाड़ी हु
आर आग से खेलू आग ही झेलु
आग से फूल खिलाड़ी हुआ
धड़ाका धूम धड़ाका

जय हो

हे धड़ाका धूम धड़ाका
मेरे दम से इस महफिल में होगा धूम धडाका
हे पटाखा मैं हूं पटाखा
पटाखा मैं हूं पटाखा
जब तक चुप हूं समझो गनीमत
चल जाऊ तो धमाका
पटाखा पटाखा मैं हूं पटाखा
हाय पटाखा मैं हूं पटाखा

Trivia about the song Aa Gaye Re Hum Yun Masti Mein by Hemlata

Who composed the song “Aa Gaye Re Hum Yun Masti Mein” by Hemlata?
The song “Aa Gaye Re Hum Yun Masti Mein” by Hemlata was composed by Ravindra Jain.

Most popular songs of Hemlata

Other artists of Film score