Bhari Barsat Mein Dil Jalaya

Vedpal, Sawan Kumar

भरी बरसात में दिल जलाया
रे जा तेरा कुछ न रहे
भरी बरसात में दिल जलाया
रे जा तेरा कुछ न रहे
संग सावन के
मुझको रुलाया
रे जा तेरा कुछ न रहे
भरी बरसात में दिल जलाया
रे जा तेरा कुछ न रहे

प्रीत न करियो
सब ने कहा था
मई निकली नादाँ
प्रीत न करियो
सब ने कहा था
मई निकली नादाँ
मैंने तुझपे किया भरोसा
तू निकला बइमान बनके
अपना तू निकला पराया
रे जा तेरा कुछ न रहे
भरी बरसात में दिल जलाया
रे जा तेरा कुछ न रहे

मई खुद को
मीरा समझी थी
तुझको समझा श्याम
मई खुद को
मीरा समझी थी
तुझको समझा श्याम
पर तूने बेदर्दी
मेरा प्यार किया बदनाम
तूने प्यार में ज़हर मिलाया
रे जा तेरा कुछ न रहे
भरी बरसात में दिल जलाया
रे जा तेरा कुछ न रहे

तोड़के मेरे दिल को ज़ालिम
चैन कहा तू पायेगा
तोड़के मेरे दिल को ज़ालिम
चैन कहा तू पायेगा
मैं पछतायी पाकर तुझको
तू खोकर पछतायेगा
बैरी काहे को ब्याह रचाया
रे जा तेरा कुछ न रहे
भरी बरसात में दिल जलाया
रे जा तेरा कुछ न रहे
भरी बरसात में दिल जलाया
रे जा तेरा कुछ न रहे

Trivia about the song Bhari Barsat Mein Dil Jalaya by Hemlata

Who composed the song “Bhari Barsat Mein Dil Jalaya” by Hemlata?
The song “Bhari Barsat Mein Dil Jalaya” by Hemlata was composed by Vedpal, Sawan Kumar.

Most popular songs of Hemlata

Other artists of Film score