Phir Aaj Mujhe [Sad]

Sudarshan Faakir, Jagjit Singh

फिर आज मुझे तुमको
बस इतना बताना हैं
ज़रा ज़ोर से प्लीज़
फिर आज मुझे तुमको
बस इतना बताना हैं
हसना ही जीवन हैं
हंसते ही जाना हैं
फिर आज मुझे तुमको
बस इतना बताना हैं
हसना ही जीवन हैं
हंसते ही जाना हैं

मधुबन हो या गुलशन
हो पतझड़ हो या सावन हो
मधुबन हो या गुलशन
हो पतझड़ हो या सावन हो
हर हाल में एक सौगात
एक फूल सा जीवन हैं
कंतो मिने उलझ के भी
खुश्बू ही लुटाना हैं
हसना ही जीवन हैं
हंसते ही जाना हैं

हर पल जो गुजर जाए
दामन को तो भर जाए
हर पल जो गुजर जाए
दामन को तो भर जाए
ये सोच के जी ले
तू तकदीर सॉवॅर जाए
इस उमर की रहो से
खुशियो को चुराना हैं
हसना ही जीवन हैं
हंसते ही जाना हैं

सब दर्द मिटा दे हम
हर घाम को सज़ा दे हम
सब दर्द मिटा दे हम
हर घाम को सज़ा दे हम
कहते हैं जिसे जीना
दुनिया को सीखा दे हम
ये आज तो अपना हैं
कल भी अपनाना हैं
हसना ही जीवन हैं
हंसते ही जाना हैं
फिर आज मुझे तुमको
बस इतना बताना हैं
हसना ही जीवन है
हंसते ही जाना हैं

Trivia about the song Phir Aaj Mujhe [Sad] by Jagjit Singh

When was the song “Phir Aaj Mujhe [Sad]” released by Jagjit Singh?
The song Phir Aaj Mujhe [Sad] was released in 2004, on the album “Phir Aaj Mujhe”.
Who composed the song “Phir Aaj Mujhe [Sad]” by Jagjit Singh?
The song “Phir Aaj Mujhe [Sad]” by Jagjit Singh was composed by Sudarshan Faakir, Jagjit Singh.

Most popular songs of Jagjit Singh

Other artists of World music